20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएमश्री योजना में चयनित 639 विद्यालयो के विद्यार्थियों का होगा शैक्षिक आकलन

गेस्ट लैक्चर के माध्यम से होगा भौतिक आकलन

2 min read
Google source verification
Educational assessment of students of 639 schools selected under PM Shri scheme will be done

Educational assessment of students of 639 schools selected under PM Shri scheme will be done

प्रदेश में संचालित पीएमश्री योजना के तहत चयनित 639 विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के भौतिक सत्यापन के लिए आंकलन होगा। यह आकलन बाहरी गेस्ट लैक्चर के माध्यम से करवाया जाएगा। इस कार्य के लिए सरकार 1.60 करोड़ रुपए व्यय करेगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने बताया कि इस कार्य के लिए प्रति विद्यालय 25 हजार रुपए का बजट जारी किया है। यानी कुल 1 करोड़ 59 लाख 75 हजार रुपए छात्रों के आंकलन पर व्यय होंगे। योजना के तहत चयनित 639 विद्यालयो में कक्षा 3 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो को सत्र 2024-25 में प्रदान किए गए शिक्षण (कार्य पुस्तिकाएं व बाह्य व्यक्ति द्वारा गेस्ट लैक्चर) का आकलन करेंगे। इसके माध्यम से विद्यालयों के कक्षा 3 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में आए सुधारों का आकलन किया जाएगा।

विद्यार्थी आकलन के लिए इनकी करनी होगी पालना

  • - विद्यार्थियों का आकलन डाइट के माध्यम से कराए जाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
  • - राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर से उपलब्ध कराई गई राशि डाइटों को हस्तान्तरित होगी।
  • - विद्यार्थियों के आकलन के लिए आरएससीईआरटी उदयपुर कार्यशाला का आयोजन कर पीएमश्री स्कूल के लिए कक्षा स्तर अनुसार असेसमेंट टूल का निर्माण किया जाएगा।
  • - डाइट प्रधानाचार्य को आकलन कार्य संपादन के लिए नोडल प्रभारी नियुक्त कर मुख्य संदर्भ व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
  • - विद्यार्थियों के आकलन के बाद पीएमश्री विद्यालयवार डाटा संग्रहित कर सुमेकित रिपोर्ट राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद को प्रस्तुत करेंगे।

डाइट स्तर पर यह होंगे कार्य

- जिले के चयनित विद्यालयों के संस्था प्रदान जांच अधिकारी से समन्वयक स्थापित कर आकलन की जानकारी देंगे।

  • - डाइट में अध्ययनरत छात्राध्यापकों के माध्यम से विद्यालयों में आकलन कार्य करवाया जाएगा।
  • - प्रभावी आकलन के लिए डाइट प्रधानाचार्य के नेतृत्व में छात्राध्यापकों को सम्पूर्ण जानकारी एवं आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • - आरएससीईआरटी उदयपुर की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशानुसार आकलन की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

सभी को दिए निर्देश

पीएमश्री विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भौतिक आकलन होगा। इसके लिए स्कूल परिषद से मिलने निर्देश की पालना कराने के लिए सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं।

डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर, जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा