21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways news कोहरे ने थामी बिहार की रफ्तार! राजधानी 9 घंटे तो दुरंतो 6 घंटे लेट, यात्रियों का फूटा गुस्सा

Indian Railways news घने कोहरे की वजह से पटना और दानापुर जंक्शन से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

Indian Railways news घने कोहरे का असर अब रेल परिचालन पर भी साफ दिखने लगा है। कोहरे की वजह से पटना और दानापुर जंक्शन से आने-जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें एक घंटे से लेकर 11 घंटे तक लेट रही। कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटना व दानापुर जंक्शन से खुलने वाली प्रमुख ट्रेनों में हावड़ा–दुरंतो एक्सप्रेस करीब 6 घंटे विलंब से खुली, जबकि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे 23 मिनट देरी से रवाना हुई।

स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

ट्रेन के लेट से चलने की वजह से पटना रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ठंड और सही समय पर सूचना नहीं मिलने से काफी आक्रोशित दिखे। कई यात्रियों को कनेक्टिंग ट्रेनों के छूटने का भय सता रहा था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोहरे के दौरान ट्रेनों की गति सीमित कर दी गई है। लोको पायलटों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम साफ होने के बाद ही रेलवे का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है। रेलवे निरंतर यात्रियों से अपील करते दिखा कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही स्टेशन आएं।

विलंब से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

ट्रेन के नामकितना देर चल रही है
हावड़ा-दुरंतो एक्सप्रेस6 घंटे
डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस9 घंटे 23 मिनट
फरक्का एक्सप्रेस7 घंटे
मैसूर पूजा स्पेशल11 घंटे 14 मिनट
बैंगलुरु से दानापुर आने वाली दानापुर पूजा स्पेशल9 घंटे 51 मिनट
दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस2 घंटे 18 मिनट
कोटा-पटना एक्सप्रेस1 घंटे 24 मिनट
पटना एक्सप्रेस3 घंटे
गरीब रथ3 घंटे 30 मिनट
कुंभ एक्सप्रेस6 घंटे
राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस3 घंटे 47 मिनट
विक्रमशिला एक्सप्रेस3 घंटे
मगध एक्सप्रेस6 घंटे 47 मिनट
उधना से पटना आने वाली पटना पूजा स्पेशल8 घंटे 41 मिनट
बक्सर वीकली सुपर फास्ट9 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल8 घंटे
पटना पूजा स्पेशल8 घंटे 41 मिनट

उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित

कोहरे और खराब मौसम से शनिवार को पटना हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली रूट पर दिखा। एयर इंडिया की पहली बार पटना- दिल्ली और दिल्ली-पटना की फ्लाइट रद्द कर दी गई। पटना एयरपोर्ट पर 30 विमान लेट उड़ानें भरी। इसमें 14 आने वाले और 16 जाने वाले फ्लाइट हैं। फ्लाइट लेट होने की वजह से यात्रियों को 3 घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है। कई ने वैकल्पिक फ्लाइट की टिकट लेकर उड़ान भरी, जबकि कई ने अपनी यात्रा टाल दी। एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि फ्लाइट स्टेटस चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट आएं।