
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में सत्र 2024-25 में स्नातक, स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु कर दी है। इस बार दाखिले के लिए नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। कोएड कॉलेजों में ट्रांसजेंडरों को प्रवेश दिया जाएगा। बीसीए करने के लिए गणित विषय की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। अब वाणिज्य, विज्ञान और कला वाले छात्र भी बीसीए में दाखिला ले सकेंगे। वहीं एलएलबी में दाखिला के लिए 12 वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है। नए शैक्षणिक सत्र से 45 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र भी एलएलबी की पढ़ाई कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि स्नातक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 1 मई से प्रारंभ हो चुकी है जो 20 मई तक चलेगी। दस्तावेजों का सत्यापन 21 मई तक किया जाएगा। 25 मई को मेरिट सूची एवं सीट आवंटन पत्र जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम लिस्ट में होगा वे 25 मई से 3 जून के बीच आवंटित कॉलेज में प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकेंगे या फिर अपग्रेडेशन का विकल्प दे सकते हैं। वहीं स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए प्रथम चरण के तहत ऑनलाइन पंजीयन 2 से 21 मई तक, दस्तावेजों का सत्यापन 3 से 24 मई तक होगा। मेरिट सूची 29 मई को जारी होगी। इसके बाद विद्यार्थी प्रवेश शुल्क का भुगतान कर अपना दाखिला सुनिश्चित करेंगे या फिर अग्रेडेशन का विकल्प देकर आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे।
कॉलेजों में घट रही थी विद्यार्थियों की संख्या
जिले के चंद कॉलेजों में ही बीसीए पाठ्यक्रम संचालित है। इसके बावजूद भी हर वर्ष 50 से 60 प्रतिशत तक सीट रिक्त रह जाती है। कई बार कोर्स बंद करने की भी नौबत आ गई। जब उच्च शिक्षा विभाग ने इसकी वजह जानी तो उन्होंने नियमों में बदलाव कर दिया। बीसीए में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में गणित विषय की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। जबकि एलएलबी में सामान्य विद्यार्थियों को 45 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 42 और एससी-एसटी के लिए 40 प्रतिशत अंक लाने की अनिवार्यता रखी गई है।
नजदीक कॉलेज में दाखिला पर 5 प्रतिशत का वेटेज
जिले में 16 शासकीय कॉलेज संचालित हैं। इसके बावजूद भी कई विद्यार्थी अपने नजदीकी कॉलेज में दाखिला न लेकर मुख्यालय या फिर बड़े शहरों में जाते हैं। इसकी वजह से कई कॉलेजों में काफी सीट रिक्त रह जाती है तो कई कॉलेजों में निर्धारित सीट से दोगुना प्रवेश दे दिया जाता है। इस बार उच्च शिक्षा विभाग ने इस बिन्दु पर भी चिंतन करते हुए नियम में बदलाव किया है।
स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेने पर एडमिशन में पांच प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा। छात्र ने जिस स्कूल में 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की है, उसके नजदीकी कॉलेज में दाखिला लेने पर पांच प्रतिशत अधिक अंक दिए जाएंगे। हालांकि शिक्षाविदें का कहना है कि इससे विद्यार्थियों को समस्या होगी।
इनका कहना है…
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश नियम में काफी बदलाव किया है। कोएड कॉलेज में ट्रांसजेंडर को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा बीसीए में दाखिले के लिए 12वीं में गणित विषय की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। नजदीक के कॉलेज में भी दाखिले पर वेटेज दिया जाएगा।
डॉ. महिम चतुर्वेदी, दाखिला प्रभारी, गल्र्स कॉलेज
Published on:
11 May 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
