
पानी को लेकर किसानों की ओर से इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। एसबीएस ग्रुप की सिंचाई पानी की चौथी बारी को लेकर किसानों की ओर से दिया जा रहा है। धरना शनिवार को सातवें दिन भी जारी रहा। सिंचाई पानी की मांग को लेकर दूर-दराज के इलाकों से सैकड़ों में किसान पहंच रहे है। सातवें दिन धरना स्थल पर किसान नेता साहबान खां, चतुरसिंह, मांगीलाल, देराजराम, कानाराम, पुरखाराम, प्रेमसिंह, कैलाश फौजी, मूलसिंह, बिरधाराम, पीराराम, खरताराम भूकर, गणेश बुनकर, चिम्माराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Published on:
15 Feb 2025 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
