1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

सात मंजिला बिल्डिंग के दफ्तर में लगी आग, धुएं में फंसे लोग मदद के लिए हाथ दिखाते रहे जुगाड़ की लिफ्ट नहीं आई काम

तीन की हालत खराब होने पर दिया प्राथमिक उपचार इंदौर, रसोमा चौराहा स्थित सात मंजिला शगुन आर्केड बिल्डिंग में मंगलवार शाम को आग लगने से हडक़ंप मच गया। बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर स्थित बंद दफ्तर में आग फैलने से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। कुछ फ्लोर पर कंपनी खुली थी। जिसमें काम कर रहे […]

Google source verification

तीन की हालत खराब होने पर दिया प्राथमिक उपचार

इंदौर, रसोमा चौराहा स्थित सात मंजिला शगुन आर्केड बिल्डिंग में मंगलवार शाम को आग लगने से हडक़ंप मच गया। बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर स्थित बंद दफ्तर में आग फैलने से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। कुछ फ्लोर पर कंपनी खुली थी। जिसमें काम कर रहे कर्मचारियों को धुआं फैलने से घुटन होने लगी। कुछ कर्मचारी जान बचाते हुए छत पर तो कुछ ग्राउंड फ्लोर पहुंच गए। लेकिन आधे घंटे में आग तेज हो गई। जिस वजह से बिल्डिंग में धुआं फैल गया। लोगों ने मदद के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड पहुंची तो पता चला कि ऑफिस में फंसे लोग घुटन की वजह से खिड़कियां खोल मदद के लिए हाथ दिखा रहे हैं। तत्काल रेस्क्यू लिफ्ट खोली गई। दमकलकर्मियों ने जुगाड़ कर लिफ्ट के लगेज सेक्शन में एक और सीढ़ी रख दी। लेकिन इसके बाद भी किसी को उतार नहीं सके। अंत में सीढिय़ों के रास्ते पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, दमकलकर्मी और निजी कंपनी, होटल और हॉस्पिटल कर्मचारी पहुंचे। सभी ने एक साथ मिलकर रेस्क्यु ऑपरेशन कर बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल जांच के लिए पुलिस ने शगुन आर्केड बिल्डिंग को सील कर दिया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अधिकारियों ने सुरक्षा साधनों की जांच करने की बात कही है।