12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेकरी फैक्ट्री में अचानक भडक़ी आग, लाखों का सामान खाक

fire in bakery factory

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Dec 14, 2024

fire in bakery factory

fire in bakery factory

एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरहनी की घटना, कड़ी मशक्कत कर दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

कटनी. एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरहनी में शुक्रवार तकड़े सुबह उस समय हडक़ंप मच गया जब यहां पर स्थित एक ब्रेकरी फैक्ट्री में आग भडक़ गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप से ले लिया और पूरे परिसर में फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस व कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर निगम के फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगजनी से लाखों रुपए का सामान, मशीनरी जलकर खाक हो गई है।
जानकारी के अनुसार बरही रोड निवासी मनीष जगवानी की वार्ड क्रमांक 15 खिरहनी गांव के अंदर तालाब के किसाने बेकरी की फैक्ट्री है। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे अज्ञात कारणों से आग भडक़ गई। आग लगने से यहां पर रखी ब्रेड, मैदा, ओवर, लकड़ी, अन्य मशीनें, सामग्री धू-धूकर जलने लगी। तभी सुबह पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी।

एमआइसी से पार्षद ने दिया इस्तीफा, महापौर ने कहा एक दिन पहले ही किया मुक्त

4 गाड़ी से बुझाई गई आग
भीषण आगजनी की खबर लगते ही 5.30 बजे फायर ब्रिगेड प्रभारी शलैंद्र प्यासी, वाहन प्रभारी शैलेंद्र दुबे 4 दमकल वाहन लेकर मौक पर पहुंचे। भीषण ठंड के बीच कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर दो घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। इस दौरान कर्मचारी ठंडे पानी में भीग गई थे। कड़ी चुनौतियों के बीच आग बुझाई। मनीष जगवानी ने बताया कि आग लगने से मशीनरी, मैदा के साथ बिल्डिंग जल गई है। 27 से 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट बताई जा रही है, हालांकि अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।