Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फायर सेफ्टी को यहां मिली खामी, 7 दिन में नहीं सुधारी व्यवस्था, तो सीज होगा भवन

Kota news : नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने बुधवार को बारां रोड के तीन स्कूलों में सुरक्षा संबधित ऑडिट की। इस दौरान एक स्कूल में अग्नि सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि अग्निशमन विभाग की 15 सदस्यी फ़ायर टीम ने बुधवावर बारां रोड स्थित […]

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Aug 14, 2024

Nagar nigam

स्कूल में फायर सेफ्टी का निरीक्षण करती नगर निगम की अ​ग्निशमन विभाग की टीम।

Kota news : नगर निगम के अग्निशमन विभाग ने बुधवार को बारां रोड के तीन स्कूलों में सुरक्षा संबधित ऑडिट की। इस दौरान एक स्कूल में अग्नि सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि अग्निशमन विभाग की 15 सदस्यी फ़ायर टीम ने बुधवावर बारां रोड स्थित तीन स्कूलों का अग्निशमन की दृष्टि से औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में सरोज देवी पब्लिक स्कूल (एसडी पब्लिक स्कूल), केंब्रिज स्कूल एवं बक्शी स्प्रिंगडेल्स स्कूल में अग्निशमन और बच्चों की सुरक्षा की व्यवस्थाएं जांची गई।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामने आया कि सरोज देवी पब्लिक स्कूल (एसडी पब्लिक स्कूल) 12वीं कक्षा तक है। स्कूल में करीब 2,000 बच्चे हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल में किसी भी प्रकार के अग्निशमन उपकरण नहीं लगाए गए थे। न ही किसी प्रकार की फायर एनओसी ही ली गई थी। स्कूल में आने-जाने के रास्त भी संकरे पाए गए। इसके अलावा बक्शी स्प्रिंगडेल्स स्कूल एवं केंब्रिज स्कूल में अग्निशमन यंत्र स्थापित है एवं फायर एनओसी भी ले रखी है।

सात दिन में लगाओ फायर उपकरण

फायर टीम ने सरोज देवी पब्लिक स्कूल (एसडी पब्लिक स्कूल) के प्रिंसिपल को 7 दिन में अग्निशमन प्रावधान उपकरण लगाने के लिए नोटिस जारी किया है। स्कूल में आपातकालीन निकास द्वार, अग्निशमन उपकरण न लगाने एवं नियमों की पालना नहीं होने पर नियमानुसार सक्षम स्वीकृति के बाद स्कूल भवन की सीजिंग की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में अग्नि सुरक्षा संबंधी व्यवस्था के लिए शिक्षा बोर्ड को सूचित किया जाएगा।