21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभगा को उम्मीद, ओवरपास से गुजरेंगे हाथी

ऐसा कहा जाता है कि Elephant corridor के इसी हिस्से का उपयोग करते हुए हाथी परंपरागत रूप से बीएनपी और सवनदुर्ग वन के बीच आवागमन करते हैं। हालांकि, विभिन्न विकास कार्यों और अन्य मानवीय गतिविधियों के कारण हाथियों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification

Bannerghatta National Park (बीएनपी) और सवनदुर्ग वन के बीच हाथियों के सुरक्षित आवागमन के लिए कनकपुर रोड पर राज्य में अपनी तरह के First Elephant Overpass को चालू हुए एक सप्ताह से ज्यादा हो चुका है। लेकिन, अभी तक एक भी हाथी इस ओवरपास से नहीं गुजरा है। हिरणों को ओवरपास का उपयोग करते हुए देखा गया है। पड़ोस में पड़ोस में तीन हाथियों का झुंड अक्सर देखा जाता है। वन विभाग के अधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि हाथी निकट भविष्य में इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे। कनकपुर रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग 209) पर 40 मीटर चौड़ा और 45 मीटर लंबा यह ओवरपास शहर के बाहरी इलाके में रोएरिच और देविकारानी रोएरिच एस्टेट के बगल में स्थित है।

Bengaluru City के उप वन संरक्षक एन. रवींद्र कुमार ने बताया कि बेंगलूरु-कनकपुर सड़क को चौड़ा किए जाने के दौरान, वन विभाग ने 2017 में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के समक्ष हाथियों के लिए सड़क पार करने के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा था। शुरुआत में, एक अंडरपास का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन यह संभव नहीं पाया। इसके बाद एक ओवरपास बनाया गया।हाल ही में ओवरपास पर पौधे भी लगाए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पेड़ों की अच्छी आच्छादन हो और हाथी इसका उपयोग करने के आदी हो जाएं।

ऐसा कहा जाता है कि Elephant corridor के इसी हिस्से का उपयोग करते हुए हाथी परंपरागत रूप से बीएनपी और सवनदुर्ग वन के बीच आवागमन करते हैं। हालांकि, विभिन्न विकास कार्यों और अन्य मानवीय गतिविधियों के कारण हाथियों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया।