
- परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगी सरकार : खंड्रे
-एक सदस्य को नौकरी भी
बेंगलूरु. वन मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने शुक्रवार को वन रक्षक मदन्ना के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार को हाथी के हमले में मदन्ना (Forest guard killed in elephant attack) की मौत हो गई। घटना के दौरान वे कलकेरे बीट पर ड्यूटी पर थे। डोड्डबांडे जंगल में एक हाथी Elephant ने उन पर हमला कर दिया।
इसके तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। मदन्ना को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मंत्री ने कहा कि मदन्ना ट्रैकिंग कौशल के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 15 वर्षों तक विभाग की सेवा की। जंगल और वन्यजीवों को बचाने में उनकी सच्ची रुचि थी। उनकी मृत्यु विभाग के लिए एक क्षति है।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर परिवार को 25 लाख रुपए जारी कर दिए जाएंगे। परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर विभाग में नौकरी भी दी जाएगी। मदन्ना विभाग के नियमित वेतन पर नहीं थे और एक छोटे नकद भुगतान (पीसीपी) कर्मचारी के रूप में काम करते थे।
Updated on:
13 Jul 2024 08:42 pm
Published on:
13 Jul 2024 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
