
पार्क प्रबंधन के साथ होटल, रिसोर्ट संचालक व स्टॉफ रहा मौजूद
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के वन परिक्षेत्र ताला अंतर्गत प्लास्टिक मुक्ति को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों को बताने का प्रयास किया गया। साथ ही प्लास्टिक मुक्ति का संदेश व प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से संबंधित बैनर, पोस्टर व स्टीकर जगह-जगह लगाए गए। यह रैली बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला कैंपस से प्रारंभ होकर बिजली आफिस होते हुए सम्पूर्ण ग्राम का भ्रमण कर वापस ताला कैम्पस में समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने समझाइश दी गई। जागरुकता रैली में पुष्पा सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी ताला, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र तिवारी, अनिल नामेदेव, प्रशांता, होटल व रिसोर्ट संचालक, स्टॉफ के साथ ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Published on:
20 Jun 2024 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
