
गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में आयोजित इंडिया एयरक्राफ्ट लीजिंग एंड फाइनेंसिंग समिट-2025 के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल व अन्य।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू ने कहा कि गिफ्ट सिटी अब सिंगापुर और दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों के समकक्ष बन चुकी है। यह भारत के एविएशन सेक्टर के लिए एक प्रतिस्पर्धी एयरक्राफ्ट लीजिंग हब के रूप में विकसित हो रही है।
वे शुक्रवार को गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में आयोजित इंडिया एयरक्राफ्ट लीजिंग एंड फाइनेंसिंग समिट-2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा 2014 में भारत में 395 एयरक्राफ्ट सेवाओं में थे, जो आज बढ़कर 829 हो गए हैं। भारतीय एयरलाइंस ने 2000 से अधिक नए एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दिए हैं। वर्ष 2047 तक देश में 350 हवाई अड्डे होंगे, जो हर साल 2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित करेंगे। गुजरात सरकार ने आईएफएससीए में स्थापित कंपनियों और एयरक्राफ्ट लीजिंग के लिए स्टांप ड्यूटी माफी की घोषणा की है, जिससे यह सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
2020 में 20 एयरक्राफ्ट लीजिंग की संख्या 2023-24 में बढ़कर 67 हो गई है। जनवरी 2025 तक 33 एयरक्राफ्ट एंड फाइनेंसिंग कंपनियों ने आईएफएससीए में पंजीकरण कराया है।
वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में गुजरात की भूमिका बढ़ी : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बढ़ती भूमिका के कारण कई वैश्विक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स गुजरात में आ रहे हैं। उद्योगों के अनुकूल वातावरण, नीति-संचालित शासन और कुशल कार्यबल की उपलब्धता के कारण गुजरात में प्रमुख इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस कंपनियों ने अपने संचालन शुरू किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजनरी लीडरशिप में निर्मित गिफ्ट सिटी अब देश का फिनटेक हब बन चुकी है। इस समिट का आयोजन एविएशन सेक्टर में नई संभावनाएं खोलेगा। पिछले दशक में एविएशन क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं । सरकार ने मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (एमआरओ) इंडस्ट्री के विकास के लिए विशेष नीति भी बनाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धोलेरा ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी में एक आधुनिक हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। आईएफएससीए में एयरक्राफ्ट लीजिंग और फाइनेंसिंग की सुविधाएं एक ही छत के नीचे प्रदान की जा रही हैं, जो आने वाले समय में भारत के एविएशन सेक्टर के लिए लाभकारी होगी।
गिफ्ट सिटी के चेयरमैन डॉ. हसमुख अढ़िया ने यहां उपलब्ध बेहतरीन बुनियादी ढांचे, वित्तीय सेवाओं के अवसरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व ब्लॉकचेन जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं का उल्लेख किया।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुलनम ने देश में एयरक्राफ्ट लीजिंग, फाइनेंसिंग और विमानन सेवाओं में हो रहे परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। समिति की शुरुआत में आईएफएससीए के चेयरमैन राजारमन ने समिटि के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
Published on:
07 Mar 2025 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
