scriptपेज 5 – मुख्यमंत्री ने राजकोट को 565 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात | gift of development works to Rajkot | Patrika News
समाचार

पेज 5 – मुख्यमंत्री ने राजकोट को 565 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

नियमित सफाई की अपील राजकोट. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को राजकोट को 565.63 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें कालावड रोड स्थित कटारिया चौकड़ी पर आइकॉनिक ब्रिज का शिलान्यास, इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण शामिल है।सीएम ने राजकोट की सफाई व्यवस्था को लेकर मनपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, रंगीले राजकोट […]

अहमदाबादMar 26, 2025 / 10:59 pm

Rajesh Bhatnagar

नियमित सफाई की अपील

राजकोट. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को राजकोट को 565.63 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें कालावड रोड स्थित कटारिया चौकड़ी पर आइकॉनिक ब्रिज का शिलान्यास, इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण शामिल है।सीएम ने राजकोट की सफाई व्यवस्था को लेकर मनपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, रंगीले राजकोट को स्वच्छता की राजधानी बनाना है, नेता के आने पर सफाई करने की बजाय नियमित सफाई करने की उन्होंने अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपको विकास के कई काम दूंगा, पानी की समस्या है और मैंने इसके लिए भी योजना बनाई है। सभी को आवास, स्वास्थ्य और भोजन उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के साथ शहरी विकास कार्य शुरू किया गया है। रंगीले राजकोट शहर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए विकास कार्य किए गए हैं। हम राजकोट को विकास का केन्द्र बनाने जा रहे हैं।उन्होंने विचरती विमुक्त जाति के 545 लाभार्थियों को जमीन के पट्टे वितरित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना के 183 लाभार्थियों को आवास आवंटन के कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ निकाले, 25 नई सीएनजी बसों का लोकार्पण किया। पीपलिया गांव में रावलदेव समाज के 174 परिवारों को आवंटित भूखंड के दस्तावेज वितरित किए।

Hindi News / News Bulletin / पेज 5 – मुख्यमंत्री ने राजकोट को 565 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो