
UP Crime: थाना कोहड़ौर इलाके के मदाफरपुर गांव में रहने वाली 22 साल की युवती को दिलीपपुर थाना इलाके के सिंगठी खालसा गांव निवासी उदय राज वर्मा (30) ने उसके घर के सामने गोली मार दी।
उदय राज वर्मा ने युवती को गोली उस समय गोली मारी जब वह तड़के घर के सामने टहल रही थी। उसे गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया, जहां उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। लगभग एक घंटे बाद उदय राज वर्मा का शव युवती के घर से महज 300 सौ मीटर की दूरी पर मिला। उसको गोली लगी थी और उसका शव खून से लथपथ था।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. अनिल कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इलाके में इस बात को लेकर चर्चा है कि लंबे वक्त से मृतक युवती और युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक युवक, युवती की शादी से नाराज था। बीते 15 नवंबर को युवती की शादी हुई थी और वह कल मायके आई थी। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा है।
एसपी ने बताया कि आज थाना कोहड़ौर के मदाफरपुर गांव में सुबह एक युवती के घायल अवस्था में खेत में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन के दौरान यह संज्ञान में आया प्रत्यक्ष सदस्यों द्वारा वहां यह बताया गया कि दो गोली की आवाज सुनाई दी। उसके बाद एक व्यक्ति को वहां से जाते हुए देखा गया।
घटनास्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर उस युवक का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। जांच में पता चला है कि युवक और युवती दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक, प्रेमिका की ननिहाल का रहने वाला है। जांच से प्राप्त तथ्यों और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती को बेहतर इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया था, वहां से सूचना प्राप्त हुई है कि युवती की भी मौत हो गई।
Updated on:
19 Nov 2024 05:09 pm
Published on:
19 Nov 2024 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
