8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़ में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, खुद को भी मारी गोली, मौत

UP Crime: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नाराज प्रेमी ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमिका के घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
Brutal murder

UP Crime: थाना कोहड़ौर इलाके के मदाफरपुर गांव में रहने वाली 22 साल की युवती को दिलीपपुर थाना इलाके के सिंगठी खालसा गांव निवासी उदय राज वर्मा (30) ने उसके घर के सामने गोली मार दी।

युवती के घर से 300 सौ मीटर की दूरी पर मिला प्रेमी का शव

उदय राज वर्मा ने युवती को गोली उस समय गोली मारी जब वह तड़के घर के सामने टहल रही थी। उसे गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया, जहां उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। लगभग एक घंटे बाद उदय राज वर्मा का शव युवती के घर से महज 300 सौ मीटर की दूरी पर मिला। उसको गोली लगी थी और उसका शव खून से लथपथ था।

प्रेमिका की शादी से नाराज था प्रेमी

घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. अनिल कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इलाके में इस बात को लेकर चर्चा है कि लंबे वक्त से मृतक युवती और युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक युवक, युवती की शादी से नाराज था। बीते 15 नवंबर को युवती की शादी हुई थी और वह कल मायके आई थी। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा है।

फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे गांव वाले

एसपी ने बताया कि आज थाना कोहड़ौर के मदाफरपुर गांव में सुबह एक युवती के घायल अवस्था में खेत में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन के दौरान यह संज्ञान में आया प्रत्यक्ष सदस्यों द्वारा वहां यह बताया गया कि दो गोली की आवाज सुनाई दी। उसके बाद एक व्यक्ति को वहां से जाते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की दो टूक-औचक निरीक्षण में पुष्पगुच्छ देना बैन, कार्पेट को लेकर दिया ये निर्देश

शव के पास से तमंचा बरामद

घटनास्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर उस युवक का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। जांच में पता चला है कि युवक और युवती दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक, प्रेमिका की ननिहाल का रहने वाला है। जांच से प्राप्त तथ्यों और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती को बेहतर इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया था, वहां से सूचना प्राप्त हुई है कि युवती की भी मौत हो गई।