8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के लिए खुशखबरी….जॉब वाले सब्जेक्ट में सीटें बढ़ाई

– होलकर कॉलेज ने बढ़ाईं बीसीए और फोरेंसिक साइंस की 160 सीटें, दो राउंड में ही हुईं फुल – अब रिसर्च और आइटी सेक्टर में जाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे विद्यार्थी इंदौर. होलकर साइंस कॉलेज में इस साल बीएससी फोरेंसिक साइंस और बीसीए कोर्सेज के लिए जबरदस्त मांग देखी जा रही है। छात्रों की […]

2 min read
Google source verification
CTET Admit Card

- होलकर कॉलेज ने बढ़ाईं बीसीए और फोरेंसिक साइंस की 160 सीटें, दो राउंड में ही हुईं फुल

- अब रिसर्च और आइटी सेक्टर में जाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे विद्यार्थी

इंदौर. होलकर साइंस कॉलेज में इस साल बीएससी फोरेंसिक साइंस और बीसीए कोर्सेज के लिए जबरदस्त मांग देखी जा रही है। छात्रों की बढ़ती संख्या और इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की उत्सुकता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने सीटों की संख्या में भी वृद्धि की है। बावजूद सीटें फुल हो गई हैं और अभी भी कई विद्यार्थियेां के नाम वेटिंग लिस्ट में बने हुए हैं।

बीएससी फोरेंसिक साइंस वर्तमान समय में कॅरियर के लिहाज से एक उभरता हुआ क्षेत्र है। इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने 60 सीटेंं बढ़ाई हैं। पहले इस कोर्स में 240 सीटें थीं, जो अब बढ़कर 300 हो गई हैं। इस वृद्धि का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस संभावनाओं से भरे क्षेत्र में प्रवेश का अवसर प्रदान करना है।

बीसीए में बढ़ी रुचि

बीसीए पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थियों की भारी रुचि देखी गई है। इसके चलते कॉलेज प्रशासन ने इस कोर्स में भी सीटों की संख्या में वृद्धि की है। पहले बीसीए की 500 सीटें थीं, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 600 कर दिया गया है। बीसीए एक ऐसा कोर्स है जो विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर विकास के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए तैयार करता है और इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण भी यही है।

रिसर्च और आइटी सेक्टर में जाने में ज्यादा विश्वास

कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आरसी दीक्षित ने बताया, विद्यार्थियों की बढ़ती मांग और उनके कॅरियर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। विद्यार्थियों की यह रुचि बता रही है कि वे अब रिसर्च और आइटी सेक्टर में जाने में ज्यादा विश्वास कर रहे हैं। इससे उन्हें कॅरियर की कई संभावनाएं मिल जाती हैं।