अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने शनिवार से गुजरात क्वीन एक्सप्रेस को मणिनगर रेलवे स्टेशन से रवाना करना प्रारंभ किया है। इस ट्रेन में करीब 1300 यात्री रवाना हुए।
इस बदलाव को सुचारू बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर जरूरी यात्री सुविधाओं को मजबूत किया है। क्राउड मैनेजमेंट, अनाउंसमेंट सिस्टम, टिकट विंडो और फूड स्टॉल जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं को बेहतर किया गया है ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनु त्यागी के मार्गदर्शन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय यादव ने वाणिज्य विभाग की टीम के साथ मिलकर लगातार स्टेशन की व्यवस्था की निगरानी की।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मणिनगर स्टेशन के पूर्वी छोर पर नया अनारक्षित टिकट काउंटर भी शुरू किया गया है, जिससे अब अनारक्षित टिकटें आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। ट्रेनों के रवाना होने के समय रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और वाणिज्य विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात रहे, जिससे व्यवस्था में कोई बाधा न आए। रेल प्रशासन का यह प्रयास यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत दिलाने और बेहतर यात्रा अनुभव देने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रिडवलपमेन्ट कार्य चल रहा है। ऐसे में रेल प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों को साबरमती एवं मणिनगर रेलवे स्टेशन चलाया जा रहा है।
Updated on:
05 Jul 2025 10:04 pm
Published on:
05 Jul 2025 09:42 pm