
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड में स्कवायर ऑफ गुड महाराजा में जामसाहब दिग्विजयसिंह जाड़ेजा के सम्मान में बनी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार और गुरुवार को यूरोप के पोलैंड की यात्रा पर हैं। बुधवार को पोलैंड के वाॅरसा में स्क्वायर ऑफ गुड महाराजा में गुजरात के नवानगर के जामसाहब दिग्विजयसिंह जाडेजा के सम्मान में बनी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस यात्रा का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया में कहा कि भारत और पोलैंड के रिश्तों में गुजरात की भूमिका इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और पोलैंड के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाएगी। जामसाहब के नाम से वारसॉ में महाराजा स्टेट का स्मारक स्थापित किया गया है। पोलैंड में कई स्कूल और सड़कों के नाम भी दिग्विजयसिंह जाडेजा की स्मृति में रखे गए हैं।
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुए संघर्ष के कारण पोलैंड के 600 से अधिक बच्चों को गुजरात में आश्रय दिया गया था। इन बच्चों को रहने के लिए बेहतरीन स्थान, शिक्षा और भोजन समेत जीवन की सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं। विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद जामसाहब ने सभी बच्चों को पोलैंड वापस भेजा था। जामसाहब के ये सेवा कार्य पूरे भारत और गुजरात के लिए हमेशा की स्मृति बन गए हैं।
Updated on:
21 Aug 2024 09:54 pm
Published on:
21 Aug 2024 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
