6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष: गुरुवार के दिन इन उपायों से दरिद्रता का होता है नाश, घर में आती है सुख-समृद्धि

गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार का दिन खास माना जाता है। ऐसे में आप गुरुवार के कुछ विशेष उपाय करके गुरु ग्रह को मजबूत कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Astrology, guruwar ke upay, Thursday remedies,

ज्योतिष: गुरुवार के दिन इन उपायों से दरिद्रता का होता है नाश, घर में आती है सुख-समृद्धि

Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में गुरुवार यानी बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित है। ज्योतिष में बृहस्पति को सबसे शुभ ग्रह का दर्जा प्राप्त है। जिस व्यक्ति की कुंडली में ये ग्रह मजबूत होता है उसका जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है। ऐसे लोगों के पास धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। इन्हें वैवाहिक जीवन में भी सफलता मिलती है। गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार का दिन खास माना जाता है। ऐसे में आप गुरुवार के कुछ विशेष उपाय करके गुरु ग्रह को मजबूत कर सकते हैं।

गुरुवार के दिन केले के पेड़ में जल जरूर अर्पित करें। साथ ही शुद्ध घी का दीपक भी जलाएं। गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें। इससे गुरु ग्रह मजबूत होगा और आपके जीवन की कई परेशानियों का अंत हो जाएगा।

विवाह आदि कार्यों में बृहस्पति का अहम योगदान होता है। अगर आपके विवाह में अड़चन आ रही है तो गुरुवार के व्रत रखें और इस दिन पीले वस्त्र पहनें और भोजन में पीली वस्तुओं का सेवन करें।

गुरुवार के दिन पूजाघर में हल्दी की माला लटकाने से व्यापार में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। साथ ही कार्यस्थल पर पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें। भगवान लक्ष्मी-नारायण को लड्डू का भोग लगाएं।

अगर घर में दरिद्रता का वास है तो इसके नाश के लिए गुरुवार के दिन घर की महिलाएं बाल न धोएं और न ही नाखून कांटे।

गुरुवार के दिन मंदिर में पीली वस्तुएं जैसे फल, कपड़े इत्यादि का दान करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: पल में किसी को भी अपना बना लेते हैं इस राशि के जातक, धन-धान्य के मामले में होते हैं लकी