भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका की पहल पर राज्य सरकार ने प्रांत व्यापी ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’ का आगाज भीलवाड़ा में जिला प्रशासन, नगर निगम व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में अभियान का श्रीगणेश बुधवार को हरणी महादेव मंदिर परिसर में श्रमदान से हुआ। शाम को दीपदान व पौधरोपण हुआ।
झाडू लगाई, तगारी उठाई, श्रमदान किया
हरणी महादेव सरोवर की स्वच्छता का संकल्प लेते हुए नगर निगम महापौर राकेश पाठक, आयुक्त हेमाराम चौधरी, अधिशासी अभियंता पवन नुवाल, सचिव हरनारायण माली, नवीन बोहरा, गोपाल लुहार, राहुल न्याती तालाब में उतरे। इसके बाद पार्षद विजय लढ़ा, सागरपाल, अशोक शर्मा, इंदू बंसल, मोहनी माली, अशोक खंडेलवाल, शिवलाल जाट व राजकुमार आंचलिया, आजाद शर्मा के साथ ही गोविंद वैष्णव, मोहनलाल सेन, संजय गोखरू व रामकरण शर्मा व बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी हाथों में झाडू, फावड़ा, तगारी व गेती लेकर सफाई में जुट गए।
हरणी महादेव तालाब का निखरेगा स्वरूप
महापौर पाठक व आयुक्त चौधरी ने राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार व तालाब व बावडि़यों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरणी महादेव तालाब को जलकुंभी से मुक्ति दिलाई जाएगी। यहां के घाट का सौंदर्यीकरण होगा।
पूजा अर्चना कर किया दीप दान
हरणी महादेव मंदिर के सरोवर पर जलस्रोत की पूजा अर्चना हुई। सांसद दामोदर अग्रवाल, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, एडीएम ओपी मेहरा व प्रतिभा देवठिया ने दीपदान किया। कलश यात्रा में राजीविका व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाया। सांसद दामोदर अग्रवाल ने जलसंरक्षण की शपथ दिलाई।
मेजा बांध पर श्रमदान के साथ गंगा पूजन
अभियान के तहत गुुरुवार को जिले के सबसे बड़े मेजा बांध पर श्रमदान के साथ गंगा पूजन किया गया। यहांर गंगा पूजन, पौधरोपण, कलश यात्रा, श्रमदान, और जल संरक्षण संकल्प कार्यक्रम हुए। इसी तरह 6 जून को सुबह 7:30 बजे स्मृति वन में पौधरोपण तथा जल संरक्षण संकल्प कार्यक्रम का आयोजन होगा।