
file photo
-गेट गिरने से बच्चे की मौत का मामला
बेंगलूरु.
स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने कहा है कि मल्लेश्वरम बीबीएमपी खेल के मैदान में गेट गिरने से 11 वर्षीय लड़के निरंजन की मौत के मामले में संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ उचित जांच की जाएगी।मंत्री ने सोमवार को लड़के के घर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने परिवार के लिए बीबीएमपी की ओर से 5 लाख और गांधी नगर ब्लॉक कांग्रेस की ओर से 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की। गुंडूराव फाउंडेशन लड़के की बहन की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएगा।
मंत्री ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि करीब चार वर्ष पहले मैदान में गेट लगाया गया था। लोगों ने काम की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं। इस पृष्ठभूमि में उन्होंने बीबीएमपी के आयुक्त को आवश्यक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
24 Sept 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
