23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस उपाय को करते ही आपके पास खींचा चला आएगा आपका खोया हुआ प्यार

इस उपाय को करते ही आपके पास खींचा चला आएगा आपका खोया हुआ प्यार

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Oct 05, 2018

pyar

इस उपाय को करते ही आपके पास खींचा चला आएगा आपका खोया हुआ प्यार

दुनिया में हर रिश्ता प्यार से चलता है। प्यार के बिना हर रिश्ता अधूरा है, और प्यार एक बहुत ही ख़ूबसूरत एहसास होता है। प्यार की परिभाषा तो भगवान श्री कृष्ण और राधा जी ने इस दुनिया को दी है। आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने प्यार को पाना चाहते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से वे इसमें नाकाम हो जाते हैं। लेकिन यदि किसी व्यक्ति को अपना मनचाहा प्यार मिल जाता है तो उसका जीवन बहुत ही खूबसूरत बन जाता है। क्योंकि प्यार को पाने की ख़ुशी का अंदाजा कोई नहीं लगा पाता।, और जहां प्यार होता है वहीं तकरारें भी होती है। भागदौड़ भरी इस दुनिया में जहां सच्चा प्यार पाना बहुत मुश्किल होता है उससे भी ज्यादा मुश्किल उस प्यार को मनाना होता है। प्यार में लड़ाई झगड़े होते रहते है किंतु कभी-कभी ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं की दोनों के बीच दूरियां बढ़ जाती है की आपका साथी आपसे नाराज़ हो जाता है और रिश्ता टूट जाता है। लेकिन उस प्यार को दोबारा पाने के लिए कई प्रकार के उपाय

सच्चा प्यार पाने के टोटके

1. शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की तीन माह तक पूजा करें। इस पूजा को करने के बाद ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र का तीन माला जाप करें और तीन माह तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं। इस उपाय को करने से आपको जरुर ही आपका सच्चा प्यार मिल सकता है।

2. अपना प्यार पाने के लिए आप मां दुर्गा की पूजा करें और उनकी प्रतिमा पर लाल रंग का ध्वज या चुनरी चढ़ाएं, जल्द ही लाभ मिलेगा।

3. भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में बांसुरी के साथ पान अर्पित करें और ऐसा तब तक करें जब तक कि प्रेमी आपके प्रेम को स्वीकार न कर लें। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा जी की प्रेममय तस्वीर का ध्यान करें और साथ ही ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें, इस मंत्र के जाप के बाद भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर शहद छिड़कें।

4. अपने प्यार की सुरक्षा के लिए ॐ हीं नमः मंत्र का जाप करें। इस मंत्र को एक सप्ताह तक प्रतिदिन एक हज़ार बार जाप करें। जाप के दौरान लाल वस्त्र और कुमकुम की माला धारण करें।

5. सफ़ेद वस्त्र धारण करके किसी भी धार्मिक स्थान पर लाल गुलाब व चमेली का इत्र अर्पित करके अपने प्रेम की सफलता के लिए सच्चे मन से प्रार्थना करें, निश्चय ही लाभ होगा।