पुलिस और खनन विभाग ने चालान काटे, पाबंद किया, अब यहां नहीं बेची जाएगी बजरी
उठा दिया रीको से बजरी का अवैध बाजार, स्टॉक सीज
बाड़मेर. रीको की जमीन पर बजरी का बाजार बुधवार को हटा दिया गया। स्टॉक बजरी को सीज किया गया है। पुलिस और खनन विभाग ने चालान काटे। पाबंद किया गया है कि अब यहां पर बजरी नहीं बेची जाएगी। शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान पत्रिका में बुधवार को प्रकाशित समाचार ‘रीको की जमीन पर बजरी का बाजार, अतिक्रमियों की पौ बारह’ शीर्षक से समाचार के बाद रीको पुलिस और खनन विभाग कार्रवाई करती टीम।
की टीम मौके पर पहुंची। खनिज अभियंता वेदप्रकाश ने बताया कि बजरी के स्टॉक को जब्त कर लिया गया है। साथ ही इन्हें पाबंद किया गया है कि अब यहां बजरी का व्यापार नहीं करेंगे। पुलिस की टीम भी खनिज विभाग के साथ रही।
गौरतलब है कि रीको क्षेत्र की बेशकीमती जमीन पर बजरी का अवैध बाजार लगने लगा था। सड़क पर ही रेत के ढेर लगने और ट्रक, डंपर, जेसीबी खड़ी रहने से आने जाने के रास्ते प्रभावित हो रहे थे। रीको के खाली पड़े भूखण्डों के इर्दगिर्द कब्जा कर उनको हथियाने की कोशिश हो रही थी। इन भूखण्डों के आगे ढाबे और अन्य निर्माण कर लिया गया, बावजूद इसके रीको प्रशासन आंखें मूंदे हुए बैठा रहा।