26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद व मंत्री के सामने भाजपा नेत्री ने पूर्व जिला अध्यक्ष से की गाली गलौंच

-भाजपा कार्यालय में प्रोफेशनल मीट के आयोजन के दौरान की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Aakash Tiwari

Jun 12, 2025

दमोह. भाजपा कार्यालय में बुधवार शाम प्रोफेशनल मीट के दौरान अचानक माहौल गर्मा गया। मंच संचालन कर रहे भाजपा नेता संजय सेन और मंच पर बैठे पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी के बीच कार्यक्रम के दौरान ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पास में खड़ी संजय सेन की पत्नी व भाजपा नेत्री कविता राय ने पूर्व जिला अध्यक्ष से गाली गलौंच शुरू कर दी। मंच पर सांसद राहुल सिंह, मंत्री धर्मेंद्र सिंह व हटा विधायक उमादेवी खटीक भी मौजूद थीं। घटनाक्रम देख सभी हतप्रद रह गए। बताया जाता है कि जिस समय संजय सेन मंच संचालन कर रहे थे। उसी दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष ने सेन से कुछ बोल दिया। इससे संजय सेन नाराज हो गए। पहले दोनों के बीच बहस शुरू हुई। इसके बाद पास में खड़ी भाजपा नेत्री ने पूर्व जिला अध्यक्ष से अभद्रता शुरू कर दी। राजनीतिक सूत्रों की माने तो कविता राय को पहली पंक्ति से हटाकर सातवीं पंक्ति पर भेजा गया। इसके बाद वह बाहर निकल आईं, लेकिन जाते-जाते उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष को बाहर देख लेने की धमकी दी। इधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस भाजपा कार्यालय पहुंची। इस दौरान महिला आरक्षक भी साथ में थीं। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया। इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे से जब बात की तो उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। अभी व्यस्त हूं बाद में बात करता हूं।