30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

कोयम्बेडु से पट्टाभिराम मेट्रो रेल डीपीआर को सैद्धांतिक मंजूरी

तमिलनाडु सरकार ने कोयम्बेडु से पट्टाभिराम के बीच मेट्रो रेल विकास को लेकर तैयार की गई व्यापक परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है। उधर, चेन्नई मेट्रो रेल की वर्तमान सेवाओं का अप्रेल महीने में 87 लाख 59 हजार 587 उपयोग किया। राज्य सरकार ने कोयम्बेडु से पट्टाभिराम को मेट्रो से जोड़ने की सीएमआरएल […]

Google source verification

तमिलनाडु सरकार ने कोयम्बेडु से पट्टाभिराम के बीच मेट्रो रेल विकास को लेकर तैयार की गई व्यापक परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है। उधर, चेन्नई मेट्रो रेल की वर्तमान सेवाओं का अप्रेल महीने में 87 लाख 59 हजार 587 उपयोग किया।

राज्य सरकार ने कोयम्बेडु से पट्टाभिराम को मेट्रो से जोड़ने की सीएमआरएल की डीपीआर के बारे में आधिकारिक रूप से शुक्रवार को कहा कि इन दोनों स्टेशनों की 21.7 किलोमीटर की दूरी को मेट्रो लाइन से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना का अनुमानित व्यय 9,928 करोड़ है। इस परियोजना में 19 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन और 464 करोड़ की लागत से तीन फ्लाईओवर होंगे।

कोयम्बेड-आवड़ी का विस्तारीकरण

बता दें कि चेन्नई में पहले चरण में दो मार्गों पर मेट्रो ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दूसरे चरण में तीन मार्गों पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस संदर्भ में, चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण में, कोयम्बेडु से आवड़ी तक नए मार्ग को पट्टाभिराम तक विस्तारित करने की योजना बनाई गई थी और व्यवहार्यता अध्ययन किए गए थे। सर्वे के बाद डीपीआर तैयार की गई और तमिलनाडु सरकार को सौंपी गई। यह मार्ग कोयम्बेडु मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर पाडी पुदुनगर, मोगाप्पेयर, अंबत्तूर, तिरुमुल्लैवायल, आवड़ी से होकर पट्टाभिराम (आउटर रिंग रोड) पर समाप्त होगा।इसे अंबत्तूर औद्योगिक एस्टेट और अंबत्तूर ओटी, आवड़ी रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और आउटर रिंग रोड जैसे परिवहन केंद्रों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

किलांबाक्कम टर्मिनस तक मेट्रोइसी तरह सरकार ने कोयम्बेडु से किलांबाक्कम बस टर्मिनस को मेट्रो से जोड़ने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। एयरपोर्ट से किलांबाक्कम तक एलिवेटेड मेट्रो बिछाई जाएगी। बता दें कि दूसरे चरण के तहत पूंदमल्ली से पोरूर के बीच का ट्रायल रन भी पिछले हफ्ते शुरू कर दिया गया है।

———————