वाशिंगटन. इजरायली हमलों के बाद ईरान में लगे राष्ट्रव्यापी इंटरनेट प्रतिबंध के बीच अमरीकी कारोबारी एलन मस्क ने ईरान में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को सक्रिय कर दिया है। शुक्रवार सुबह ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव बढ़ा, जिसके बाद वहां के संचार मंत्रालय ने इंटरनेट बंद कर दिया था। मस्क ने 'एक्स' पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'द बीम्स आर ऑन।' इससे स्टारलिंक की सक्रियता की पुष्टि हुई।
स्टारलिंक लो-अर्थ ऑर्बिट उपग्रहों से उन क्षेत्रों में इंटरनेट देता है जहां सामान्य नेटवर्क बाधित होता है। इस घटनाक्रम पर 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में कहा गया, एलन मस्क ईरानी लोगों को स्टारलिंक इंटरनेट प्रदान करके ईरानी शासन के ताबूत में अंतिम कील ठोक सकते हैं। एक ओर ईरान ने इंटरनेट सेवा ठप कर दी है ताकि लोग तख्तापलट न कर सकें और संवाद न कर सकें, तो दूसरी ओर मस्क ने स्टारलिंक सेवा को सक्रिय कर दिया है।
Published on:
17 Jun 2025 12:21 am