
मानव शरीर में बीमारी होना और खाज-खुजली होना सामान्य प्रक्रिया के अंदर आता है। खुजली होना एक सामान्य शारीरिक क्रिया है जो कि किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। लेकिन बीमारी से हटकर यदि ज्योतिष विद्या के अनुसार समुद्रशास्त्र की माने तो, शरीर के विभिन्न अंगों पर खुजली होना कई प्रकार के संकेत होता है। जी हां, समुद्रशास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों पर खुजली होने के कई मायने होते हैं। तो आइए जानते हैं किस अंग पर खुजली होने का क्या मतलब होता है।
1. दाएं हाथ में खुजली का मतलब
अगर किसी व्यक्ति को अचानक दायी हथेली में खुजली होने लगे तो यह आपको धनलाभ का संकेत देता है। लेकिन इसके विपरित यदि बाएं हाथ में खुजली होतो यह धनहानि का संकेत होता है।
2. आंख में खुजली का होना मतलब
आंख या आंख के आसपास खुजली होना पैसा मिलने का संकेत देता है। चाहे वह आपका उधार दिया पैसा हो या फिर प्रापर्टी का पैसा हो। किसी भी रुप में व्यक्ति के पास पैसा आता है।
3. अगर सीने पर चलने लगे खुजली
अचानक अगर किसी पुरुष के सीने पर खुजली चलने लगे तो यह इस बात का संकेत होता है कि उसे जल्द ही पिता की संपत्ति मिलने वाली है। वहीं अगर किसी महिला के सीने पर खुजली चले तो यह अशुभ होता है, किसी बीमारी का संकेत देता है।
4. होंठ के आस-पास खुजली होना
अगर किसी व्यक्ति के होठों पर या आसपास खुजली होने लगे तो समझ लें कि उसे कहीं से बहुत ही स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है।
5. अचानक पैरों में होने लगे खुजली
अचानक पैरों में खुजली होने लगे तो यह व्यक्ति के यात्रा के योग बनाता है। या फिर यह मनपसंद जगह पर घुमने जाने या भ्रमण का योग भी बनाता है।
Updated on:
29 Nov 2019 06:01 pm
Published on:
29 Nov 2019 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
