17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jammu kashmir : गुलमर्ग में हेली-स्कीइंग के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा

jammu kashmir : हेलीकॉप्टर सेवा से गुलमर्ग में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। यह नई सेवा उस समस्या का समाधान करेगी और उनके अनुभव को बढ़ाएगी।

2 min read
Google source verification
jammu kashmir

प्रतीकात्मक चित्र

jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को गुलमर्ग में हेली-स्कीइंग के शौकीन पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया। इस मौके पर अब्दुल्ला ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा से गुलमर्ग में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। कई स्कीयर हेली-स्कीइंग को प्राथमिकता देते हैं। भले ही उनके पसंदीदा स्थान सुलभ हों, लेकिन उच्च ऊंचाई वाले शुरुआती बिंदुओं तक परिवहन की कमी के कारण उन्हें अक्सर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह नई सेवा उस समस्या का समाधान करेगी और उनके अनुभव को बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि न केवल हेली-स्कीइंग शुरू हो गई है, बल्कि जो पर्यटक दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आ रहे हैं। वे गुलमर्ग में अफरवत और सनशाइन चोटी सहित ऊंची चोटियों पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस बार हेलीकॉप्टर सेवा केवल सर्दियों के दौरान नहीं बल्कि पूरे साल पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

jammu kashmir : पर्यटन को और मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुलमर्ग अब न केवल गोंडोला केबल कार की सवारी, बल्कि साल भर पर्यटकों के लिए हेली-स्कीइंग और हेलीकॉप्टर सफारी सेवा के लिए भी जाना जाएगा और इससे पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। खेलो इंडिया विंटर गेम्स के बारे में उन्होंने कहा कि हम अभी विंटर गेम्स की तिथि की घोषणा करने की स्थिति में नहीं हैं। 26 फरवरी के आसपास और तीन दिन तक हिमपात होने का अनुमान है और उसके बाद स्की फेडरेशन के विशेषज्ञ ढलानों की जांच करेंगे और अगर उन्हें लगता है कि विंटर गेम्स आयोजित करने के लिए पर्याप्त बर्फ है, तो हम तारीखों की घोषणा करेंगे। मैं चाहता हूं कि अगर इस अवधि के दौरान पर्याप्त हिमपात होता है, तो खेल मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित किए जा सकते हैं। बाद में गर्म मौसम शुरू हो जायेगा और इस साल खेलों का आयोजन करना मुश्किल होगा।

-ये भी पढ़ें-

jammu kashmir : गंदेरबल में 82 मीटर लंबे अखल पुल का उद्घाटन

निवेश करने के लिए तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ निजी निवेशकों के साथ बातचीत चल रही है जो गुलमर्ग में स्कीइंग के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए निवेश करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है। अगर हमें कोई संतोषजनक प्रस्ताव मिलता है, जिससे गुलमर्ग में नयी बुनियादी सुविधाओं के साथ सेवाओं में सुधार होगा, तो हम आगे बढ़ेंगे।