11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jammu kashmir : राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी से जवान घायल

jammu kashmir : नौशेरा सेक्टर में सीमा की रखवाली कर रहे सेना के एक हवलदार को गोली लग गई। घायल जवान को वहां से निकाला गया और सेना के अस्पताल राजौरी में भर्ती कराया गया।

2 min read
Google source verification
jammu kashmir17

प्रतीकात्मक चित्र

jammu kashmir : जम्मू. जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को सेना के एक जवान को गोली लग गई। jammu kashmir सीमा पार से संदिग्ध गोलीबारी में जवान घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर में सोमवार दोपहर सीमा की रखवाली कर रहे सेना के एक हवलदार को गोली लग गई। उन्होंने बताया कि घायल जवान को तुरंत वहां से निकाला गया और सेना के अस्पताल राजौरी में भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सीमा पार से संदिग्ध गोलीबारी में वह घायल हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

jammu kashmir : पुंछ में शुरू किया था तलाशी ​​अभियान

इससे पहले दिन में सुरक्षा बलों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान शुरू किया था। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि संदिग्ध गतिविधि के बारे में विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना, पुलिस और विशेष अभियान समूह की एक संयुक्त टीम ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास मेंढर, कृष्णा घाटी, सुरनकोट और अन्य सीमावर्ती गांवों में तलाशी शुरू की।

jammu kashmir : गश्ती दल पर कुछ राउंड फायरिंग की

विशेष रूप से आठ फरवरी को, भारतीय सैनिकों ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध आतंकियों की गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने राजौरी में नियंत्रण रेखा पर गश्ती दल पर कुछ राउंड फायरिंग की।

गोलीबारी का दिया प्रभावी ढंग से जवाब

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। हमारी तरफ से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस बीच, चार-पांच फरवरी की मध्यरात्रि को, पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में कृष्णा घाटी सेक्टर के बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में संदिग्ध आतंकियों के एक समूह के मारे जाने पर एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया।