26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां देवी मां की घूमती गर्दन देखने पहुंचते हैं लोग, साल में एक दिन होती है सीधी

यहां देवी मां की घूमती गर्दन देखने पहुंचते हैं लोग, साल में एक दिन होती है सीधी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Jan 24, 2019

kankali_devi.jpg

Kankali

देवी मां के चमत्कारों और उनकी महीमा से कोन अज्ञान है, सभी जानते हैं की देवी दुर्गा के कई मंदिर है जो बहुत ही चमत्कारी है। जहां व्यक्ति को आश्चर्य कर देने वाली चीज़ें होती है। जो की आस्था को और भी ज्यादा गहरा कर देती है। जी हां, वैसे तो देशभर में कई ऐसे अनोखे व चमत्कारी मंदिर है और सभी मंदिरों की अपनी अलग विशेषता और अद्भुतत्व हैं। उन्हीं मंदिरों में से एक मंदिर मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गांव गुदावल में है। गुदावल गांव रायसेन से 30 किलोमीटर दूर है जहां मंदिर स्थापित है। यह देवी मां का ऐसा मंदिर है जहां अक्सर चमत्कार होते रहते हैं। माता की यह आकर्षक मूर्ति चमत्कारों के कारण देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध है। मंदिर की खास बात तो यह है की यहां विराजमान देवी मां की मूर्ति की गर्दन तिरछी है और वो अचानक सीधी हो जाती है। यह चमत्कार देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त इस स्थान पर पहुंचते हैं। यह भी कहा जाता है कि जो भक्त नवरात्र के दौरान माता की गर्दन को सीधा होते हुए देख लेता है उसके साभी बिगड़े काम बन जाते हैं। लेकिन यह तो सिर्फ सौभग्य वाले लोगों को ही प्राप्त होता है।

रायसेन में स्थित यह मंदिर कंकाली मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है और मंदिर में मां काली की मूर्ति स्थापित है। यह मां काली का प्रचीन मंदिर है, यहां मां काली की 20 भुजाओं वाली मूर्ति के साथ भगवान ब्रम्हा, विष्णु और महेश की प्रतिमाएं विराजमान हैं। वैसे तो यहां सालभर ही भक्तों की भीड़ लगती है, लेकिन नवरात्र में मंदिर में भक्तों का तांता लग जाता है। हरे-भरे जंगलों के बीच यह मंदिर आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।

लगभग 45 डिग्री झुकी गर्दन हो जाती है सीधी

मान्यता है कि नवरात्र के दिनों में माता की लगभग 45 डिग्री झुकी गर्दन कुछ पलों के लिए सीधी हो जाती है, यह चमत्कार देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा लोगों का मानना है की देवी मंदिर से जुड़ी एक ओर मान्यता हैं। जिसके अनुसार जिन महिलाओं की गोद सूनी होती है, वह श्रृद्धाभाव से यहां गोबर से उल्टे हाथ लगाती हैं और उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है। मनोकामना पूरी होने पर हाथों के सीधे निशान बना दिए जाते हैं। यहां हाथों के हजारों निशान बने हुए हैं। नवरात्र में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।