28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

करौली का पांचना बांध लबालब: दो गेट खोल गंभीर नदी में की जा रही 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

करौली. करीब दो दशक पहले बनकर तैयार हुआ जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध इस बार आषाढ़ माह में ही लबालब होने के बाद छलक उठा है। बुधवार देर शाम क्षेत्र में हुई बारिश के बाद बांध में पानी की अच्छी आवक हुई। इसके चलते बांध का जलस्तर 258.10 मीटर पर पहुंचने पर दो गेटों से पानी की निकासी शुरू कर दी गई। दो गेटों से 6 हजार क्यूसेक पानी की गंभीर नदी में निकासी की जा रही है। इसके चलते गंभीर नदी में भी पानी कल-कल करते हुए आगे बढ़ रहा है।

Google source verification

करौली. करीब दो दशक पहले बनकर तैयार हुआ जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध इस बार आषाढ़ माह में ही लबालब होने के बाद छलक उठा है। बुधवार देर शाम क्षेत्र में हुई बारिश के बाद बांध में पानी की अच्छी आवक हुई। इसके चलते बांध का जलस्तर 258.10 मीटर पर पहुंचने पर दो गेटों से पानी की निकासी शुरू कर दी गई। दो गेटों से 6 हजार क्यूसेक पानी की गंभीर नदी में निकासी की जा रही है। इसके चलते गंभीर नदी में भी पानी कल-कल करते हुए आगे बढ़ रहा है।

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम को बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई, जिसके चलते बांध में पानी की आवक बढ़ गई। कुल 258.62 मीटर की भराव क्षमता के इस बांध का बुधवार सुबह जलस्तर 258 मीटर पर था, जिसका जलस्तर देर शाम को 258.10 मीटर पहुंचने और पानी आवक लगातार जारी रहने पर शाम करीब 7.30 बजे दो गेट खोलकर पानी निकासी शुरू कर दी गई है। बांध के गेट नम्बर 3 व 4 से प्रत्येक से 3 हजार क्यूसेक पानी गंभीर नदी में निकाला जा रहा है। उन्होंने बांध के डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से लोगों से आवाजाही नहीं करने और अपने पशुओं को भी नहीं जाने देने की अपील की है। विभाग के सहायक अभियंता वीरसिंह जाटव, कनिष्ठ अभियंता भवानी मीना सहित अन्य कार्मिक बांध में पानी की हो रही आवक पर नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि इस बार जिले में मानसून के शुरूआत से ही झमाझम बारिश का दौर चल रहा है।

हिण्डौनसिटी. पांचना बांध के गेेट खुलने के बाद प्रशासन ने गंभीर नदी क्षेत्र के गांवाें के लोगों को चौकस कर दिया है। सदर थाना पुलिस ने गंगापुर मार्ग कॉजवे पुलिया का मौका देख और लोगों से पानी आने पर आवाजाहीं नहीं करने को कहा है।