
Kidnapping
Kidnapping : शहर के एक नामी स्कूल के गेट के सामने से दो छात्रों का अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आनन फानन में अधिकारियों ने खबर ली और बच्चों को सकुशल पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार दोपहर 12:30 बजे विजयनगर स्थित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री के नचिकेता स्कूल के सामने दो छात्रों का अपहरण कर लिया गया।
अपहरणकर्ता सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में दो लग्जरी कारों में सवार होकर आए थे। उनकी कद काठी एकदम बाउंसर की तरह लग रही थी। पहले इन्होंने दोनों बच्चों की जमकर पिटाई की और उसके बाद जबरिया कारों में बिठा लिया। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। अभिभावक भी अपने बच्चों को ले-लेकर भागे। एक और सबसे महत्वपूर्ण तथा रहस्यमई बात यह है कि स्कूल का गार्ड भी उनके साथ कार में बैठकर गया है।
Kidnapping : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विजयनगर में नचिकेता हायर सेकेंडरी स्कूल है। यह स्कूल मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्रवण भाई पटेल का है। शनिवार को दोपहर में 12:30 बजे जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई बच्चे बाहर निकल रहे थे, तभी 10वीं 11वीं में पढऩे वाले दो लडक़ों को काली तथा सफेद लग्जरी कारों से आए ड्रैगन सिक्योरिटी के करीब दर्जन भर बाउंसरों ने उतरकर मारपीट शुरू कर दी। बुरी तरह पिटाई करने के बाद दोनों लडक़ों को खींचकर कर में बिठा लिया गया।
Kidnapping : इस घटना के दौरान स्कूल के गेट पर मौजूद दोनों गार्ड मूक दर्शक बने देखते रहे। उन्होंने ना तो घटना को रोकने का कोई प्रयास किया ना घटना के संबंध में किसी सहयोग के लिए सूचना का प्रसार किया। इनमें से एक गार्ड ड्रैगन सिक्योरिटी वालों के साथ ही बैठकर भी चला गया। इक्का दुक्का अभिभावकों ने अपहरणकर्ताओं से तकरार करने की कोशिश की लेकिन अपहरणकर्ता बिना किसी से उलझे वहां से चलते बने।
Kidnapping : घटना के संबंध में पहले तो विजयनगर पुलिस किसी भी तरह की जानकारी से इनकार कर रही थी लेकिन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पता चला है कि एफआईआर दर्ज करवाने वाला पक्ष मौके पर पहुंच गया है। उधर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नियोगी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। सूत्रों का कहना है कि मारपीट के पीछे पिछले दिनों स्कूली छात्रों की आपस में हुई लड़ाई संभवत: कारण हो सकती है।
Updated on:
10 Aug 2024 05:42 pm
Published on:
10 Aug 2024 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
