भीलवाड़ा। देश की संस्कृति का निर्माण नारी के हाथ में है। सभ्यता पुरुष के हाथ में है और सभ्यता समय के साथ बदल जाती है, लेकिन संस्कृति नहीं बदलती है। यह स्त्री की दौलत है। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने यह बात बुधवार दोपहर राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेयकर्पूरचंद्र कुलिश के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘स्त्री : देह से आगे’ विषय विवेचन कार्यक्रम में कही।
मैं, आपसे संवाद करने आया हूं
कोठारी ने आचार्य देवो भव के उच्चारण के साथ उद्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि कोई प्रवचन नहीं है मैं आपसे संवाद करने आया हूं। कई बातें ऐसी होती हैं कि जो कि घर में सुनने को नहीं मिलती हैं, किताबों में पढ़ने को नहीं मिलती हैं, किंतु जीवन में उनकाे जीना पड़ता है। वह क्या है, उनको हम समझें और जीवन में विकसित करें ताकि हम बाहर और भीतर सब तरफ सुख से जीवन व्यतीत कर सकें।
जीवन शैली में बदलाव चिंतनीय
जीवन शैली में बदलाव आ गया है। हैप्पी बर्थ डे, मदर डे, वेलेंटाइन डे मनाए जा रहे हैं, लेकिन इसमें भारत नहीं दिख रहा है। हम भी उनके साथ जुड़ते जा रहे हैं। हमारी जीवन शैली तो प्रकृति शैली पर आधारित है। लेकिन तकलीफ यह है कि हमारे स्वरूप को कोई नहीं समझा पा रहे हैं। यही कारण है कि हम पीड़ा झेल नहीं पा रहे हैं। समाज का जो वातावरण बना है वह भी चिंतनीय है।
सभागार ठसाठस, सेल्फी की होड़
कार्यक्रम को लेकर शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, अधिकारियों व कर्मियों के साथ छात्रा एवं एनसीसी कैडेट्स व महिलाओं में उत्साह नजर आया। सभागार भरने के बाद भी महिलाओं के आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं, कोठारी का उद्बोधन सुनने के लिए महिलाओं व छात्राओं को जहां जगह मिली, वहीं बैठ गईं। विभिन्न महिला संगठनों में कोठारी के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही।
लाइव प्रसारण के प्रति दिखा उत्साह
देश-दुनिया के हजारों लोगों ने पत्रिका के प्रधान संपादक कोठारी के उद्बोधन को लाइव देखा और सुना। कार्यक्रम में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिले व आसपास के ग्रामीण अंचल सहित दूरदराज के जिलों से लोग लाइव जुड़े।
मंत्रोच्चार से दीप प्रज्ज्वलन
कोठारी के साथ ही सांसद दामोदर अग्रवाल, महापौर राकेश पाठक, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, भीलवाड़ा डेयरी प्रबंध निदेशक बीके पाठक, समाज सेवी कैलाश सोनी आदि ने दीप प्रज्ज्वलन किया। मंत्रोचार पंडित अशोक व्यास ने किया। इस दौरान एलटूसी के निदेशक प्रदीप लाठी भी मौजूद रहे। संचालन हंसा व्यास, अलपा जैन व शीनू शर्मा ने किया। स्वागत महावीर इंटनेशनल व माहेश्वरी महिला मंडल ने किया। पत्रिका परिवार की बेटियों ने पुष्प वर्षा के साथ कोठारी का स्वागत किया।
कोठारी के तार्किक जवाब
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिला पदाधिकारी एवं अन्यों ने कोठारी का अभिनन्दन किया। कोठारी के मुख्य वक्तव्य के बाद महिलाओं ने उनसे सवाल किए, जिसका कोठारी ने तार्किक जवाब दिया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों की पदाधिकारी ग्रहणियां, चिकित्सक, नर्सिग प्रशिुक्षु, एनसीसी कैडेट एवं कॉलेज एवं स्कूली छात्राएं मौजूद थीं।