जयपुर। राजधानी जयपुर में जन्माष्टमी से पहले ही गोकुल साकार हो रहा है। मंदिर हो या फिर स्कूल, चहुंओर कृष्ण भक्ति की ऐसी बयार बह रह है कि नन्हे-मुन्ने बच्चे भी उसमें डूबे नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा मालवीय नगर स्थित कब्स ग्लोबल प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान दही हांडी प्रतियोगिता के दौरान नजर आया। बच्चों में मटकी फोड़ने की उत्सुकता देखकर सभी हैरान रह गए। हाथों में बांसुरी व सिर पर मोर मुकुट लगाए बच्चे कृष्ण का रूप धरकर पहुंचे। वहीं कई बालिकाओं ने राधा रानी का भी रूप धरा। इस दौरान कृष्ण के जीवन पर आधारित लीलाओं का मंचन भी किया गया। बच्चों ने कृष्ण भजनों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा माहौल कृष्णमय हो गया।