28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में साक्षरता की दर 80% पार, लैंगिक व क्षेत्रीय अंतर अब भी गहरे

राज्यों की स्थितिः मिजोरम, लक्षद्वीप, केरल सबसे आगे; बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान सबसे पीछे नई दिल्ली. भारत में सात वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की कुल साक्षरता दर 80.9% दर्ज की गई है। पांच वर्ष और उससे अधिक के लोगों के लिए यह 79.7% है। यह जानकारी नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) द्वारा […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Jun 05, 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo- patrika

राज्यों की स्थितिः मिजोरम, लक्षद्वीप, केरल सबसे आगे; बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान सबसे पीछे

नई दिल्ली. भारत में सात वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की कुल साक्षरता दर 80.9% दर्ज की गई है। पांच वर्ष और उससे अधिक के लोगों के लिए यह 79.7% है। यह जानकारी नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) द्वारा जारी पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) 2023-24 रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मिजोरम की साक्षरता दर सर्वाधिक 98.2% रही, जबकि बिहार 74.3% साक्षरता दर के साथ सूची में सबसे निचले पायदान पर रहा।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि देश के शहरी क्षेत्रों की साक्षरता दर (7 आयु वर्ग) 88.9% है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह केवल 77.5% है। वहीं, पुरुषों की साक्षरता दर 87.2% है, जबकि महिलाओं की साक्षरता दर 74.6% ही रह गई — जो कि साक्षरता दर में 12.6% के लैंगिक अंतर को दर्शाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह अंतर शहरी क्षेत्रों की तुलना में और भी अधिक हो जाता है। ग्रामीण भारत में 84.7% साक्षर पुरुषों की तुलना में 70.4% महिलाएं ही साक्षर हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में 92.9% साक्षर पुरुषों की तुलना में 84.9% महिलाएं ही साक्षर हैं।

रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि राष्ट्रीय साक्षरता दर में सुधार के बावजूद क्षेत्रीय, लैंगिक, और ग्रामीण-शहरी विषमताएं आज भी बनी हुई हैं। विशेष रूप से उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में ये अंतर अधिक दिखाई देते हैं, जहां जनजातीय और ग्रामीण आबादी अधिक है।

सर्वाधिक साक्षर राज्य/यूटी

7 आयु वर्ग 5 आयु वर्ग

1. मिज़ोरम – 98.2% 97.7%

2. लक्षद्वीप – 97.3% 96.4%

3. केरल – 95.3% 93.4%

….................................................

न्यूनतम साक्षर राज्य

7 आयु वर्ग 5 आयु वर्ग

1. बिहार – 74.3% 73.2%

2. मध्य प्रदेश – 75.2% 73.7%

3. राजस्थान – 75.8% 74.9%

….................................

लैंगिक साक्षरता अंतर

राष्ट्रीय औसत: 12.6% (7 आयु वर्ग) पुरुषः 87.2%, महिलाः 74.6%

सर्वाधिक

राजस्थान: 20.1% (पुरुषः 85.9%, महिलाः 65.8%)

बिहार: 16.2% (पुरुषः 82.3%, महिलाः 66.1%)

मध्य प्रदेश: 16.1% (पुरुषः 83.1%, महिलाः 67.0%)

लैंगिक साक्षरता अंतर के लिहाज से सबसे अच्छी स्थिति में मिजोरम, केरल और त्रिपुरा हैं, जहां अंतर क्रमशः 2.2%, 2.7% और 4.1% ही है।

….................................

शहरी-ग्रामीण साक्षरता अंतर (7 आयु वर्ग)

राष्ट्रीय औसत: 11.4% (राष्ट्रीय औसत-शहरी: 88.9%, राष्ट्रीय औसत-ग्रामीण: 77.5%)

सर्वाधिक

मध्य प्रदेशः 14.1% (शहरी: 85.7%, ग्रामीण: 71.6%)

राजस्थान: 12.2% (शहरी: 84.7%, ग्रामीण: 72.5%)

बिहार: 10.7% (शहरी: 84.0%, ग्रामीण: 73.3%)