
समृद्ध और भाग्यशाली बनाता है ये अंक, अगर आपकी बर्थ डेट में नहीं है तो जानिए क्या करें उपाय
लो शू ग्रिड न्यूमरोलोजी (lo shu chinese numerology) का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें ये देखा जाता है कि कौन सा अंक आपकी बर्थ डेट में उपस्थित है और कौना सा अंक गायब है। साथ ही किस अंक की कितनी बार पुनरावृति हुई है। इन्हीं चीजों के आधार पर व्यक्ति का भविष्यफल निकाला जाता है। आज यहां हम बात करने वाले हैं नंबर 8 के बारे में। जिसे लो शू ग्रिड न्यूमरोलोजी में बेहद ही शुभ माना जाता है। जानिए इस अंक की विशेषता और इसकी कमी को पूरा करने के उपाय।
कैसे पता लगाएं कि कौन सा अंक मिसिंग है? इस बारे में पता लगाना बेहद आसान है। सबसे पहले तो आप अपनी बर्थ डेट को कुछ इस तरह से लिख लें जैसे 16.06.1993, अब इसमें चेक करें कि कौन-कौन से अंक मिसिंग हैं। मिसिंग अंक को एक जगह अलग से लिख लें। हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया है कि किस अंक की कमी को कैसे पूरा किया जा सकता है। इस बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करें। अपने इस लेख में हम मिसिंग नंबर 8 के बारे में बात करेंगे।
बर्थ डेट में नंबर 8 के होने पर ये मिलता है लाभ: लोशु ग्रिड अनुसार नंबर 8 एक समृद्ध और भाग्यशाली नंबर है। जो ज्ञान, शिक्षा और स्मरण शक्ति से संबंधित माना गया है। जिन लोगों की बर्थ डेट में ये नंबर होता है वो लोग अनुशासन प्रिय, ज्ञानी, धार्मिक, प्रेरक और समृद्ध होते हैं। इस अंक का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है।
अगर बर्थ डेट में नंबर 8 न हो तो? अगर बर्थ डेट से ये नंबर मिसिंग है तो ऐसे लोगों को भौतिक सुखों का भरपूर लाभ नहीं मिल पाता। किसी भी काम में सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष करने पड़ते हैं।
इस नंबर की कमी कैसे पूरी करें? मांस और शराब का सेवन न करें। मजदूरों और अपने से कमजोर लोगों का सम्मान करें। जरूरतमंदों की सहायता करें। महिलाओं का भूलकर भी अपमान न करें।
Published on:
25 Feb 2022 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
