
LPG Price Decrease
LPG Price Decrease: लोकसभा चुनावों के बीच सरकार ने एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत दी है। 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर यानी नीले सिलेंडर पर जून माह की शुरूआत में 69.50 रुपए कम कर दिए गए हैं। ग्वालियर में कमर्शियल सिलेंडर अब 1905 रुपए का मिलेगा। मई माह में कमर्शियल सिलेंडर 1974.50 रुपए का था। वहीं 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 886.50 रुपए पर स्थिर रखे गए हैं। 09 मार्च को इस पर 100 रुपए कम किए गए थे।
इधर ऑटो एलपीजी के दामों में भी 1.96 प्रति लीटर की कमी की गई है। पिछले महीने ऑटो एलपीजी के दाम 67.08 रुपए लीटर थे, जो अब 65.12 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। ऑटो एलपीजी डीलर रौनक जैन के अनुसार ग्वालियर शहर में रोजाना ऑटो एलपीजी की खपत करीब 500 लीटर है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1704 रुपये हो गई है। वहीं दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1676 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में सिलेंडर के रेट में 72 रुपये की कमी आई है। अब यहां सिलेंडर 1787 रुपये में मिलेगा. मुंबई में 69.50 रुपये की कटौती हुई है. यहां सिलेंडर 1629 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपये का हो गया है. चंडीगढ़ में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा.
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803, कोलकाता में 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 में मिल रहा है। आम ग्राहकों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है।
Published on:
02 Jun 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
