25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां वाउचर योजना: गर्भवती महिलाओं को मिलेगी नि:शुल्क सोनाग्राफी की सुविधा

सूरतगढ़.राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अब गर्भवती महिलाओं के कोख में पल रहे बच्चे की जांच के लिए सोनोग्राफी की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध होगी। राज्य सरकार की मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जांच की सुविधा से मातृ व शिशु मृृत्यु दर में भी कमी लाई जा सकेगी। राज्य सरकार की बजट घोषणानुसार मां वाउचर योजना की शुरूआत की जा रही है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं के दूसरे या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान सोनोग्राफी नि:शुल्क कराई जाएगी। ताकि गर्भावस्था में होने वाली संभावित जटिलताओं को समय पूर्व पता लगाकर निदान किया जा सके। इसके साथ ही मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।

3 min read
Google source verification

सूरतगढ़.राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अब गर्भवती महिलाओं के कोख में पल रहे बच्चे की जांच के लिए सोनोग्राफी की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध होगी। राज्य सरकार की मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जांच की सुविधा से मातृ व शिशु मृृत्यु दर में भी कमी लाई जा सकेगी। राज्य सरकार की बजट घोषणानुसार मां वाउचर योजना की शुरूआत की जा रही है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं के दूसरे या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान सोनोग्राफी नि:शुल्क कराई जाएगी। ताकि गर्भावस्था में होने वाली संभावित जटिलताओं को समय पूर्व पता लगाकर निदान किया जा सके। इसके साथ ही मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। इस योजना को ऑनलाइन संचालित किए जाने के लिए विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएस, इम्पेक्ट व ओजस को इंटीग्रेटड का एक ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। जिसके तहत पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाऐं दूसरी या तीसरी तिमाही में चल रही है, उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर एएनसी जांच के साथ-साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए एक क्यूआर कोड युक्त कूपन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर जारी किया जाएगा। यह कूपन 30 दिवस के लिए वैद्य होगा। यदि किसी परिस्थितिवश 30 दिवस में संबंधित गर्भवती महिला सोनोग्राफी जांच के लिए जारी किये गए कूपन का उपयोग नहीं कर पाती है तो उसे पुन: एक माह के लिए कूपन को किसी भी राजकीय संस्थानों से प्राप्त किया जा सकेगा। इस कूपन को लेकर गर्भवती महिला विभाग से मान्य किसी भी निजी सोनोग्राफी केन्द्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच नि:शुल्क करवा सकेगी। निजी सोनोग्राफी केन्द्र को कूपन के आधार पर की गई नि:शुल्क सोनोग्राफी जांचों की नियत राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा नियमित किया जायेगा।

यह भी पढ़े….

भद्रकाली मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने का काम इसी साल होगा शुरू

ब्लॉक स्तर पर बीसीएमओ करेंगे एमओयू

इस योजना के तहत डीपीएस एवं जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर की निजी क्षेत्र में संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों से आवश्यक समन्यक कर सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी। इस योजना में विभाग के साथ कार्य करने की सहमति एवं एमओयू करने वाले निजी सोनोग्राफी केन्द्रों को वर्तमान अधिकतम ३१ मार्च २०२६ तक अधिकृत किया जा सकेगा। जिस तिथि से अधिकारी द्वारा निजी सोनोग्राफी केन्द्र को अधिकृत किया गया है एवं अधिकृत करने की अवधि का प्रमाण पत्र ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। इस प्रमाण पत्र के आधार पर ही इम्पेक्ट सॉफ्टवेयर पर क्यूआर कोड युक्त कूपन को स्केन करने के लिए एक्टिव हो सकेगा। यह कार्य जिला स्तर पर जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। वही, अगर किसी अधिकृत निजी सोनोग्राफी केन्द्र द्वारा लाभार्थियों को अनावश्यक रूप से इंतजार करवाया जा रहा है,तो निजी सोनोग्राफी केन्द्र से बातचीत कर बीसीएमओ को समन्वय स्थापित करना होगा एवं एनओयू की शर्तों का उल्लघन करने की शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में उसको नोटिस जारी करके शिकायत पर स्पष्टीकरण लेकर उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करने की भी जिम्मेदारी रहेगी।

यह भी पढ़े….

CG Naxal: जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के बाद नक्सलियों का खात्मा करेंगे राममाधव! जानिए इनके बारे में…

यह रहेगी डिलीवरी की स्थिति

स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो इस वर्ष सूरतगढ़ ब्लॉक में 7112 गर्भवती महिलाओं में से 6525 महिलाओं की डिलीवरी होगी। इसके तहत बख्तावरपुरा पीएचसी क्षेत्र में 429, देईदासपुरा में 782, ढाबा में 663, बीरमाना में 782, सरदारगढ़ में 586, सोमासर में 490, ठुकराना में 295 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होगा। वही, निरवाना सीएचसी क्षेत्र में 531,राजियासर सीएचसी क्षेत्र में 432 व सूरतगढ़ सीएचसी क्षेत्र में 2084 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होगा।

जिन्दगी की सुरक्षा का चक्र बढ़ेगा

सीएचसी के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मांगीलाल लेघा ने बताया कि इस योजना से निर्धन महिलाओं को फायदा होगा। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।

नि:शुल्क सोनोग्राफी की करवाएंगे व्यवस्था

बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए शीघ्र ही व्यवस्था करवाएंगे।