21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के 25वें दिन पहुंची बेतहाशा भीड़, सीएम हरियाणा और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने लगाई संगम में डुबकी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का 25वां दिन आज है और अब तक लगभग 39 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। इस ऐतिहासिक महाकुंभ का आयोजन खास है क्योंकि यह 144 साल बाद हुआ है, और इस संयोग का लाभ उठाने के लिए हर कोई यहां पहुंच रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: मुख्य अमृत स्नान हो चुका है और दो और अमृत स्नान अभी बाकी हैं। महाकुंभ में रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 38 करोड़ के पार जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने भी संगम में डुबकी लगाई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे प्रयागराज

मौनी अमावस्या के दिन भारी भीड़ उमड़ी थी लेकिन उसके बाद थोड़ी कमी आई थी। अब गुरुवार को फिर से मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ने लगी है। लोगों को घंटों-घंटों जाम में समय बिताना पड़ रहा है। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रयागराज पहुंचे हैं, और मेला क्षेत्र से बैरिकेडिंग हटवा दी गई है, साथ ही पास वाली गाड़ियों को प्रवेश मिल रहा है। आज तक 48.70 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। महाकुंभ का 25वां दिन होने के बावजूद, श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: महाकुम्भ में ‘एकात्म धाम मंडपम्’ पहुंचे श्री श्री रविशंकर, अद्वैत लोक‘ प्रदर्शनी का किया अवलोकन

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक भी हुए शामिल

हाल ही में इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक भी शामिल हुए, जिन्होंने संगम में स्नान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की दिव्यता को प्रदर्शित करता है। इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करना एक चुनौती थी, लेकिन योगी सरकार ने इस चुनौती को स्वीकार कर इसे सफल बनाया है।