7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mahakumbh 2025 के पहले दिन 20 फीसदी ट्रैफिक बढ़ा, ट्रेन से पहुंचे इतने हजार यात्री

mahakumbh 2025

2 min read
Google source verification

mahakumbh 2025 : महाकुंभ में रेल यातायात के दबाव को देखते हुए रेल प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। जबलपुर रेल मंडल ने सतना, कटनी और मैहर में ट्रैफिक बढऩे का अनुमान लगाया था। इस लिहाज से इन स्टेशनों में आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। महाकुभ के पहले दिन सोमवार को 20 फीसदी ट्रैफिक बढ़ा।

mahakumbh 2025 : तीन स्टेशनों पर पहले दिन उमीद से कम रहा ट्रैफिक

उक्त तीन स्टेशनों से इस दिन सामान्य दिनों की अपेक्षा चार हजार अतिरिक्त यात्रियों ने प्रयागराज के लिए यात्रा की। हालांकि यह वृद्धि अनुमान से कम थी। जानकारों के अनुसार कुभ का पहला ही दिन होने और कड़ाके की ठंड होने के कारण उक्त संया में अनुमान के अनुसार इजाफा नहीं हो सका। रेल प्रशासन के अनुसार आने वाले समय में ट्रैफिक में वृद्धि होगी।

mahakumbh 2025 : तीन स्टेशनों पर फोकस

महाकुंभ को लेकर मंडल के तीन स्टेशन कटनी, मैहर और सतना पर फोकस किया गया है। क्योंकि प्रयागराज के लिए यहीं से ट्रेंने डायवर्ट होकर आएंगी-जाएंगी। पचास कर्मचारियों को अलग से इन स्टेशनों में व्यवस्थाओं के लिए लगाया गया है।

mahakumbh 2025 : मेला मेमू स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ को लेकर बीना से कटनी मुड़वारा तक मेमू विशेष ट्रेन 14 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। बीना स्टेशन से यह गाड़ी दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 20:10 बजे कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन कटनी मुड़वारा स्टेशन से रात 21:00 बजे प्रस्थान कर बीना स्टेशन पर अगले दिन सुबह 04.15 बजे पहुंचेगी।

mahakumbh 2025 : पहला दिन होने के कारण ट्रैफिक कम मिला है, लेकिन आने वाले समय में यह बढ़ेगा। महाकुंभ को लेकर स्टेशनों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

  • डॉ. मधुर वर्मा, सीनियनर डीसीएम