इंदौर, नगर निगम के जोन 4 के अंतर्गत शुभम पैलेस कॉलोनी में शनिवार को ड्रेनेज लाइन डालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां मिट्टी धंसने में ट्रेक्टर गहरे गड्डे में उतर गया, और यहां काम कर रहा मजदूर ट्रेक्टर और मिट्टी में फंस गया। मजदूर को बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगो और अन्य में बाहर निकाला, जिसे उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। गया यहां उसका उपचार हुआ, चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया वही आवश्यक उपचार दिया। हैरानी है कि है हादसे के कई घंटे बाद स्थानीय जोनल अधिकारी आनन्द रैदास को इस हादसे की जानकारी ही नहीं थी।स्थानीय रहवासी भारत पाटिल के मुताबिक संगम नगर शुभम पैलेस कालोनी में इन दिनों ड्रेनेज लाइन डालने का काम चल रहा है। नगर निगम का यह काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। शनिवार शाम के वक्त जहां खुदाई हुई है,वहां एक मजदूर चेम्बर बनाने का काम कर रहा था। वही पास में जेसीबी से खुदाई कर मिटटी निकाल कर ट्रेक्टर ट्रॉली में डाली जा रही थी। तभी अचानक मिटटी धंसने से ट्रेक्टर ट्रॉली का पिछ्ला हिस्सा जमीन में अंदर चला गया। यहां चेम्बर बना रहा मजदूर इसकी जद में आ गया और मिटटी में धंस गया। मजदूर की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए और बचाव कार्य शुरू किए। जेसीबी से पहले ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया और फिर मिटटी हटाकर मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।