29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्ती को बनाए यादगार: अगस्त के पहले रविवार को है फ्रैंडशिप डे

सजा बाजार, गिफ्ट कार्नर फ्रेंडशिप बैंड की डिमांड सागर. अगस्त के पहले रविवार को फ्रैंडशिप डे मनाया जाएगा। इस बार का पहला रविवार 4 अगस्त को है। दोस्ती को यादगार बनाने के लिए शहर के गिफ्ट कार्नर में कई गिफ्ट आ चुके हैं। गिफ्ट कार्नरों में फ्रैंडशिप बैंड, टेडी बियर, हार्ट शेप कुशन, नाम व […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Aug 02, 2024

दोस्ती को यादगार बनाने के लिए शहर के गिफ्ट कार्नर में कई गिफ्ट आ चुके हैं।

दोस्ती को यादगार बनाने के लिए शहर के गिफ्ट कार्नर में कई गिफ्ट आ चुके हैं।

सजा बाजार, गिफ्ट कार्नर फ्रेंडशिप बैंड की डिमांड

सागर. अगस्त के पहले रविवार को फ्रैंडशिप डे मनाया जाएगा। इस बार का पहला रविवार 4 अगस्त को है। दोस्ती को यादगार बनाने के लिए शहर के गिफ्ट कार्नर में कई गिफ्ट आ चुके हैं। गिफ्ट कार्नरों में फ्रैंडशिप बैंड, टेडी बियर, हार्ट शेप कुशन, नाम व फोटो वाले काॅफी मग, रिस्ट वाच, नाम वाले कीचैन, हैंड बैग, परफ्यूम, डियो की बड़ीश्रृंखला बाजार में उपलब्ध है। अपने अच्छे दोस्त को गिफ्ट देने के लिए खरीददारी भी शुरू हो गई। अब युवा ऐसे गिफ्ट की मांग ज्यादा कर रहे हैं जो जिसका दोस्त उपयोग में ला सके।

एडी और चेन स्टाइल बैंड

व्यापारी बलराम छबलानी ने बताया कि फ्रैंडशिप डे पर निआन बैंड और लेदर बैंड का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है लेकिन लड़कियों के लिए एडी स्टोन वाले चेन स्टाइल ब्रेसलेट आए हैं। दोस्ती की निशानी को और भी महंगा करने की चाहत वाले युवा विभिन्न प्रकार के मेटल व सिल्वर के भी बैंड खरीद रहे हैं। इसी तरह बच्चों के लिए रंग-बिरंगे फ्रैंडशिप बैंड भी आए है। इसमे सुपर हीरो के साथ कार्टून कैरेक्टर वाले फ्रैंडशिप बैंड बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं।

मैसेज वाले गिफ्ट की मांग

कई युवा फ्रैंडशिप डे पर स्टाइलिश गिफ्ट देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिसमें चीनी मिट्टी और प्लास्टिक के बड़े कप पर दोस्तों के फोटो प्रिंट करवाकर गिफ्ट करना पहली पसंद है। कोई कप में मैसेज लिखकर तो कोई मग में फोटो छपवाकर दोस्ती के मिसाल के रूप में गिफ्ट करते हैं। इस तरह के मग बाजार में 80 रुपए से 400 रुपये तक में उपलब्ध हैं। इसके अलावा टीशर्ट और कीचैन पर भी मैसेज लिखकर गिफ्ट करने के ऑर्डर दे रहे हैं।