30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

Mamata banerjee injured : माथे पर गहरा घाव, चार टांके… आखिर कैसे गिरी ममता ?

Mamata banerjee injured : माथे पर गहरा घाव, चार टांके... आखिर कैसे गिरी ममता ?

Google source verification

Mamata banerjee injured : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार शाम को चोटिल हो गई. TMC ने X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी और कहा कि, हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है. उनके लिए दुआ कीजिए. इसके साथ ही सीएम ममता की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा था. चोट लगने के बाद सीएम को कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनके सिर में टांके आए हैं. इसके बाद वह देर शाम घर वापस आ गईं. ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल के निदेशक ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, सीएम की ओर से गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे हमारे अस्पताल को सूचना दी गई कि वह पीछे से धक्का लगने के कारण अपने घर में गिर गई थीं. उन्हें सिर में चोट आई थी, उनके माथे और नाक पर तेज चोट लगी थी जिससे काफी खून बह रहा था. उनके माथे पर एक कटने जैसी चोट लगी थी. उनके माथे
पर तीन टांके आए हैं और एक टांका नाक पर लगा है.