भीलवाड़ा। शहर के पुराना भीलवाड़ा में बिना स्वीकृति के सड़क खोदने पर नगर निगम ने सोमवार को पीएचईडी की जेसीबी जब्त की। महापौर राकेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से सड़क पर खुदाई के लिए 15 सितंबर तक रोक है, इसके बावजूद पीएचईडी, नगर निगम की मंजूरी लिए बिना ही पेयजल पाइप लाइन के लिए सड़क खोद रहा था। क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी जब्त कर ली। इधर, सामने आया कि पीएचईडी के जेईएन पर बिना निगम की अनुमति के सड़क खोदने पर महापौर ने फटकार लगाई। समूचे घटना से जुड़ा वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
अवैध कब्जे हटाए
नगर निगम ने सोमवार को शहर में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि निगम को सूचना मिली की सोफिया स्कूल के पास निगम की जमीन पर कुछ असामाजिक तत्व अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं, जिस पर कार्यवाही करते हुए मौके से अवैध कब्जा हटा कर नगर निगम का बोर्ड लगाया गया।
निर्माण कार्य रूकवाए
सीताराम जी की बावड़ी रोड पर नगर निगम के बिना स्वीकृति के व्यावसायिक दुकानों का निर्माण किया जा रहा था, नोटिस जारी करने के उपरांत भी अवैध निर्माण नहीं रोकने पर निगम ने उक्त व्यवसायिक कॉम्पेक्स को सीज कर दिया।
अवैध निर्माण की शिकायत
दादीधाम के निकट जमना विहार क्षेत्र में निर्माणाधीन परिसर में नक्शे के विरूद्ध निर्माण कार्य होने एवं सेटबेक नहीं छोड़े जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है। आरोप है कि नगर निगम को शिकायत के बावजूद निर्माण कार्य जारी है।