20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

मॉकड्रिल – इंदौर में हवाई हमला, दुश्मन ने आसमान से गिराए बम

- बिल्डिंग में लगी आग, रेस्क्यू कर 200 लोगों को बचाया - आग लगने व हवाई हमले से बचने व बचाने के लिए हुई मॉकडिल - शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व एमजीएम बॉयज होस्टल सेे किया रेस्क्यू

Google source verification

इंदौर। दंत चिकित्सा महाविद्यालय में शाम को अचानक से बम ब्लास्ट की आवाज आई व आग लगी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आसमान से बम गिरने लगे। यह दुश्मन द्वारा एयर स्ट्राइक थी। बिल्डिंग में आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए तुरंत ही बचाव दल पहुंच गए। एनसीसी कैडेट्स, एसडीइआरएफ टीम सहित फॉयर ब्रिगेड, नगर निगम अमला, पुलिस व डॉक्टर सभी अलर्ट हुए व आसमान से गिरते बमों व बिल्डिंग में लगी आग के बाद भी टीम लोगों के रेस्क्यू में जूट गई। यह नजारा बुधवार शाम चार बजे जिसने भी देखा वह दहल गया। सडक़ से गुजरते लोगों को लगा मानो इंदौर में हवाई हमला हुआ व बम ब्लास्ट भी हो रहे हैं। दरअसल केंद्र सरकार के निर्देश के बाद यह मॉकड्रिल की गई।