
सीकर. प्रदेश के 63 हजार 71 आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को एक जुलाई से बिना फेशियल रिकगनाइजेशन सिस्टम (एफआरएस) से जुड़े बिना पोषाहार नहीं मिल सकेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आंगनबाड़ीकार्यकताओं को निर्देश दे रखे हैं कि बिना एफआरएस से जोड़े एक जुलाई से किसी भी बच्चे या महिला को पोषाहार वितरित नहीं करें। एक जुलाई से प्रदेश की करीब 5.30 लाख गर्भवती व धात्री महिलाओं पोषाहार नहीं मिल सकेगा। विभाग के अनुसार अभी भी 9 लाख 18 हजार 128 लाभार्थी का ई-केवाइसी और 11 लाख 70 हजार 275 लाभार्थी का आधार कार्ड से मैच होना बाकी है। पोषण ट्रैकर ऐप में तकनीकी परेशानी, सर्वर में गड़बड़ी, फेस कैप्चर नहीं होने आदि कारणों के चलते आंगनबाड़ीकार्यकता महिलाओं व बच्चों के नाम व फोटो एफआरएस सिस्टम से नहीं जोड़ पा रही हैं।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने एक जुलाई से एफआरएस से पोषाहार वितरण करने के निर्देश दिए थे। किसी लाभार्थी का ई–केवाईसी, आधार कार्ड से मैच और फोटो मिलान होने पर ही वह एफआरएस से जुड़ सकता है। इससे पोषाहार वितरण में होने वाला फर्जीवाड़ा रूक सकेगा। लाभार्थियों (गर्भवती, धात्री और बच्चों) का पंजीकरण ई-केवाईसी होगा। आधार कार्ड और चेहरे का सत्यापन होगा। गर्भवती, धात्री और किशोरियों के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य किया गया है।
प्रदेश में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर ऐप से लाभार्थियों को पोषाहार देने से पहले उनका फोटो लेनी होती है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ओटीपी बताने के बाद ही लाभार्थी को टेक होम राशन (टीएचआर) या पोषाहार दिया जाएगा। बहुत सी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास में स्मार्ट फोन नहीं है। जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास मोबाइल फोन हैं, वो भी पुराने हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों व दूर-दराज के आदिवासी इलाकों में प्रोपर इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है। अभी तक गर्भवती महिलाओं के परिवार के सदस्य भी आकर पोषाहार ले जाते हैं लेकिन अब बिना फेस रिकगनाइजेशन के पोषाहार नहीं मिल सकेगा।
अभी तक पोषण ट्रैकर ऐप से से सभी लाभार्थियों का अपडेटेशन नहीं हो सका है। ऐसे में एफआरएस से नहीं जुड़ने वाले बच्चों व महिलाओं को पोषाहार नहीं मिलेगा। ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्र किराए के एक-एक कमरे में संचालित हो रहे हैं। ऐसे में वहां पोषाहार रखने की व्यवस्था नहीं है। यदि पोषाहार रखा जाएगा तो फिर बच्चों के बैठने की जगह नहीं बचेगी।
टेक होम राशन में गर्भवती और धात्री महिलाओं को सादा दलिया, मीठा दलिया, फोर्टिफाइड न्यूट्री, मसाला खिचड़ी के पैकेट दिए जाते हैं। गर्भवती महिलाओं को नौ माह तक और धात्रियों को छह महीने तक हर महीने पैकेट दिए जाते हैं। वहीं बच्चों को पूरक पोषाहार दिया जाता है।
लाभार्थी लाभार्थियों की कुल संख्या
छह माह तक के बच्चे 189798
छह माह से छह साल तक के बच्चे 1782138
तीन साल से छह साल तक के बच्चे 1626142
गर्भवती महिलाएं 362752
धात्री महिलाएं 222094
हम सभी लाभार्थियों को एफआरएस से जोड़ रहे हैं। अभी सारे डेटा एकत्रित नहीं हो पाए हैं। आपको देखकर लाभार्थी महिलाओं व बच्चों की संख्या बताएंगे।
Published on:
01 Jul 2025 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
