
बहरोड़ शहर की सडक़ों पर थोड़ा सा अंधेरा होने के बाद बाइक सवार बदमाश महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर महज कुछ सैकेण्ड में ही चेन तोड़ ले जाते है। बहरोड़ शहर में ही पिछले साढ़े पांच माह में करीब दो दर्जन के करीब चेन स्नेङ्क्षचग की वारदात हो चुकी है।जिनमें पीडि़त महिलाओं को 12 लाख रुपए के करीब का आर्थिक नुकसान हुआ है।
शाम ढलते ही सक्रिय हो जाते हैं चेन स्नेचर
शहर की सडक़ों पर शाम ढलते ही बिना नम्बर की पॉवर बाइक लेकर बदमाश राह चलती महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन व मंगलसूत्र तोड़ कर मौके से फरार हो जाते है।
महिलाओं को लगता है किसी परिचित ने हाथ रखा होगा
चेन स्नेचर महिलाओं के गले पर पीछे से हाथ रखते है। ऐसे में महिलाओं को लगता है कि कोई परिचित व्यक्ति या महिला होगी।जिसने उसपर हाथ रखा होगा।लेकिन वह कुछ समझ पाती है इससे पहले ही बाइक सवार चेन स्नेचर गले में पहनी हुई सोने की चेन तोड़ कर बाइक को भगा लेते है ताकि वह पकड़ में नहीं आए।
बिना नम्बर की बाइक का कर रहे उपयोग
चेन स्नेचर चेन तोडऩे के लिए चोरी व बिना नम्बर की पॉवर बाइक का उपयोग करते है।ताकि पुलिस की पकड़ में नहीं आए।
कुछ वारदातों का खुलासा किया
बहरोड़ डीएसपी कृष्ण यादव का कहना है कि पुलिस ने कुछ चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा किया है।जबकि अन्य के लिए टीमों को लगा रखा है।
Published on:
27 May 2024 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
