27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटरग्‍लेज: ईको-फ्रेंडली कार केयर प्रोडक्‍ट्स में इनोवेशन

जयपुर. कार केयर और मेंटीनेंस प्रोडक्‍ट्स के क्षेत्र में अग्रणी इनोवेटर मोटरग्‍लेज ने रविवार को प्री-लॉन्‍च इवेंट का आयोजन किया। मानसरोवर, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दौरान कंपनी ने वाहन सुरक्षा और देखभाल से जुड़े नवीनतम उन्‍नत उपकरण पेश किए गए। संस्‍थापक और सीईओ रवि नंदराजोग की अगुवाई वाली मोटरग्‍लेज ने बाजार में प्रवेश […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर. कार केयर और मेंटीनेंस प्रोडक्‍ट्स के क्षेत्र में अग्रणी इनोवेटर मोटरग्‍लेज ने रविवार को प्री-लॉन्‍च इवेंट का आयोजन किया। मानसरोवर, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दौरान कंपनी ने वाहन सुरक्षा और देखभाल से जुड़े नवीनतम उन्‍नत उपकरण पेश किए गए। संस्‍थापक और सीईओ रवि नंदराजोग की अगुवाई वाली मोटरग्‍लेज ने बाजार में प्रवेश की योजना बहुत सोच समझकर बनाई है। केमिस्‍ट्री की पेचीदगियों और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग को समझने के लिए नंदराजोग के समपर्ण ने बेहतरीन प्रोडक्‍ट बनाने और इंडस्‍ट्री में एक अलग मुकाम हासिल करने में सक्षम बनाया है।
मोटरग्‍लेज़ के उत्‍पादों की श्रेणी में कार केयर ओर मेंटीनेंस सॉल्‍यूशंस से जुड़े उत्‍पादों की पूरी रेंज है, इसमें एडवांस्‍ड सेरेमिक कॉटिंग्‍स पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। ये कोटिंग्‍स 3 से 7 साल तक की वॉरंटी के साथ आती हैं और बेहतरीन पेंट सुरक्षा प्रदान करता हैं। यह यह सुनिश्चित करता है कि वाहन प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद अच्‍छी स्थिति में बना रहे। बाजार में कई प्रतिस्‍पर्धियों के बावजूद मोटरग्‍लेज़ के फॉर्मुलेशंस पानी आधारित और एसिड फ्री हैं जो इन उत्‍पादों को पर्यावरण के अनुकूल और कारों के लिए सुरक्षित बनाते हैं। सेरेमिक कॉटिंग्‍स के अलावा मोटरग्‍लेज़ कार केयर से जुड़े प्रोडक्‍ट्स का एक व्‍यापक सूट मुहैया कराती है जिसमें शैम्‍पू से लेकर इंटीरियर क्‍लीनर्स तक शामिल हैं।