19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Weather : एक घंटे में एक इंच बारिश से राहत, तेज धूप से दिनभर उमस

MP Weather : एक घंटे में एक इंच बारिश से राहत, तेज धूप से दिनभर उमस

2 min read
Google source verification
MP Weather

MP Weather

MP Weather : सम्भाग के जिलों में बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ने से भारी बारिश का दौर थमा हुआ है। लेकिन, शहर में रात की बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात जोरदार बारिश के बाद शुक्रवार को सारा दिन पानी नहीं गिरा। लेकिन, रात 9.45 बजे अचानक बादलों की जमावट हुई और झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक हुई जोरदार बारिश ने शहर को तर कर दिया। इस दौरान 0.92 इंच वर्षा दर्ज हुई। कई जगह गलियों में पानी भर गया। बारिश के बाद उमस से राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को जबलपुर सम्भाग के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। जबलपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 15-16 सितंबर से नया सिस्टम बनने के बाद फिर से पूरे सम्भाग में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

ब्लेड लेकर स्कूल में बच्चों को पकड़ रही थी महिला, स्टाफ की तत्परता से बड़ा हादसा टला

MP Weather : रात को हवा में नमी बढ़ी

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था। रात का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य था। रात को हवा में नमी बढ़ी और 98 फीसदी दर्ज की गई। शुक्रवार की रात एक घंटे में हुई 23.4 मिमी वर्षा के साथ सीजन में अभी तक कुल वर्षा का आंकड़ा 1127.2 मिमी (44.38 इंच) पहुंच गया।

MP Weather : बन रहे हैं सिस्टम

मौसम विभाग के के अनुसार, वर्तमान में जितने भी सिस्टम एक्टिव हैं, वे जबलपुर सम्भाग सहित पूर्वी मध्यप्रदेश से काफी दूर हैं। इस वजह से तेज बारिश होने के आसार नहीं है। इनके नजदीक आने के संकेत मिल रहे हैं। 15-16 सितंबर से सिस्टम नजदीक आएंगे। इससे फिर से बारिश होने लगेगी। जबलपुर में अब तक 44.38 इंच बारिश हो चुकी है, जो मानसून सीजन के कोटे से करीब साढ़े सात इंच कम है।