
मजदूरों की जगह मशीनों से कर रहे सडक़ निर्माण, समनापुर के माधोपुर का मामला
डिंडौरी. वन परिक्षेत्र उत्तर समनापुर के अंतर्गत राम्हेपुर से बैगान टोला झरझरा तक निर्माणाधीन ग्रेवल रोड में वन भूमि से मुरूम उत्खनन करने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। वन भूमि में उत्खनन की बात को वन परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि वनमंडलाधिकारी सामान्य के द्वारा विभाग को रोड की अनुमति दी गई है। शिकायत के मुताबिक ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग ठेका कंपनी के माध्यम से सडक़ निर्माण करा रहा है। ग्रेवल मार्ग निर्माण के दायरे में वन भूमि भी स्थित है, जिसमें वृक्षों की कटाई कर मुरुम की खुदाई की जा रही है। जिससे जंगल को नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रेवल रोड का निर्माण मापदंड के विपरीत कराया जा रहा है। मुरूम की जगह काली मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। ग्रेवल रोड को मजदूर की जगह मशीन के माध्यम से कराया जा जा रहा है। जिससे मजदूरों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज करते हुए निर्माण कार्य में रोक लगाए जाने प्रशासन को पत्र भी लिखा था। इसके बाद भी अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया।
पूर्व में ही आहरित कर ली राशि
वन भूमि में कटाई व खुदाई के साथ ही निर्माण कार्य के पूर्व मजदूरी भुगतान को आहरण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक कार्य के पहले ही लगभग 300 मजदूरों के नाम पर ठेक कंपनी व विभाग आपसी गठजोड़ कर आहरित कर लिए हैं। निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण नकुलसिंह ,नीलमन गौतम एवं सुनील कुमार ने बताया कि राम्हेपुर से बैगान टोला तक निर्माणाधीन मार्ग में पूर्व निलंबित सचिव का पुत्र ठेकेदारी कर रहा है। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत माधोपुर पंचायत में स्वीकृत 283 शौचालयों की राशि में हेरफेर करने पर सचिव को निलंबित किया गया है।
इनका कहना है
ग्रेवल रोड निर्माण के लिए वनमंडलाधिकारी कार्यालय से अनुमति दी गई है, वीटगार्ड से रोजाना निरीक्षण कराया जा रहा है, यदि शर्तो का उल्लघंन किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।
पारूल सिंह, रेंजर समनापुर
Published on:
20 May 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
