scriptPolitics: तीसरे राउंड के बाद नकुलनाथ हुए रवाना | Nakulnath left after the third round | Patrika News
समाचार

Politics: तीसरे राउंड के बाद नकुलनाथ हुए रवाना

शिकारपुर के लिए रवाना हो गए।

छिंदवाड़ाJun 05, 2024 / 12:14 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 9.30 बजे मतगणना स्थल पीजी कॉलेज पहुंच गए। उनके साथ पत्नी प्रियानाथ भी थी। हालांकि पहले ही राउंड से नकुलनाथ भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से पीछे रहे। दूसरे एवं तीसरे राउंड में भी हार का अंतर बढ़ता देख नकुलनाथ मतगणना स्थल से बाहर निकल आए और शिकारपुर के लिए रवाना हो गए।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात, करनी पड़ी मशक्कत
छिंदवाड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीजी कॉलेज में होने वाले मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस मंगलवार सुबह से ही मुस्तैद रही। सुबह 6 बजे ही पीजी कॉलेज रोड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। मतगणना स्थल पर कड़ी जांच एवं पास दिखाने के बाद ही मतगणना अभिकर्ता, मीडिया सहित अन्य लोगों को प्रवेश दिया गया। पार्किंग के लिए भी पुलिस मुस्तैद रही और मतगणना स्थल पर हर आने वालों को व्यवस्थित वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए। पीजी कॉलेज आउटडोर स्टेडियम में भी आने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने एलईडी की व्यवस्था कर रखी थी। लोगों ने यहां बैठकर चुनाव परिणाम के हर पल का अपडेट लिया। हालांकि शाम लगभग साढ़े चार बजे भाजपा के विवेक बंटी साहू की जीत लगभग तय होने के बाद भारी संख्या में समर्थक मतदान स्थल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

Hindi News/ News Bulletin / Politics: तीसरे राउंड के बाद नकुलनाथ हुए रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो