
सिरोही. जिला रसद कार्यालय, सिरोही
सिरोही @ पत्रिका. खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोडऩे के लिए 26 जनवरी 2025 से पोर्टल शुरू किया गया था। जिसमें अब तक 9013 लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें विभिन्न कमियां मिलने पर रसद विभाग की ओर से 5721 आवेदनों को सैंड बैक दिया है। साथ ही वर्ष 2022 में 24345 में से 12966 में आवेदकों में कमियां मिली हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को अब कमियों को पूरा कर पुन: ई-मित्र के जरिए दूर करना होगा।
जब तक उपभोक्ता वापस किए गए आवेदनों की कमी, पूर्ति करके पुन: ई-मित्र के माध्यम से दस्तावेज अपलोड नहीं कराएंगे, तब तक उपभोक्ता के आवेदन पर अग्रिम कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। विभाग की ओर से जिन उपभोक्ताओं के आवेदन लौटाए गए हैं, उनमें मिली कमियों को ई-मित्र पर जांचा जा सकता है। साथ ही दस्तावेज की अपूर्णता की जो कमियां हैं, उनकी पूर्ति कर ई-मित्र के माध्यम से पुन: अपलोड कराया जा सकेगा। इसके बाद ऐसे आवेदनकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शहरी क्षेत्र में अब तक किए आवेदन व दिया सैंड बैक
क्षेत्र आवेदक सैंड बैक
आबूरोड 698 393
सिरोही 342 259
पिण्डवाड़ा 233 2
शिवगंज 191 0
माउंट आबू 191 55
जावाल 77 0
ग्रामीण क्षेत्र में अब तक किए आवेदन व दिया सैंड बैक
क्षेत्र आवेदक सैंड बैक
रेवदर 2106 1715
पिण्डवाड़ा 1742 1112
आबूरोड़ 1396 1216
सिरोही 1068 968
शिवगंज 969 1
फैक्ट फाइल
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के वर्ष 2022 की फैक्ट फाइल
इनका कहना…
खाद्य सुरक्षा में नए नाम जोड़ने के लिए 26 जनवरी 2025 से पोर्टल शुरू किया गया था। जिसमें अब तक 9013 लोगों ने आवेदन किया है। जिसमें विभिन्न कमियां मिलने पर 5721 आवेदनों को सैंड बैक दिया है। उनके मोबाइल पर भी मैसेज गया होगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को अब कमियों को पूरा कर पुन: ई-मित्र के जरिए दूर करना होगा।
तेजसिंह मेड़तिया, डीएसओ, जिला रसद विभाग, सिरोही
Updated on:
29 May 2025 08:07 pm
Published on:
29 May 2025 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
